सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   The sun came out after 72 hours, but there was no relief from the biting cold

Azamgarh News: 72 घंटे बाद निकली धूप, गलन से नहीं मिली राहत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
The sun came out after 72 hours, but there was no relief from the biting cold
16 ठंड से बचने के लिए जल रहे अलाव के पास बैठा कुत्ता। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। बादल छाने से 72 घंटे बाद शनिवार की दोपहर दो बजे हल्की धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले पर पछुआ हवा के चलने से गलन बरकरार रही। हल्की धूप थोड़ी ही देर तक रही। इससे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में हवा के चलने से शीतलहर चलेगी।
Trending Videos

जिले में तीन दिन बादल घिरे रहने के बाद शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे के बाद हल्की धूप निकली। यह धूप करीब एक-डेढ़ घंटे तक ही रही। हल्की धूप देख लोग घरों से बाहर व छतों पर निकले पर बाहर पछुआ हवा ने परेशान किया। इसका आलम रहा कि बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 16 रहा तो न्यूनतम 11 डिग्री पर पहुंच गया। शुकवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था। मौसम विभाग की मानें तो अगर बादल छंटा तो कोहरे की दस्तक हो सकती है। आगे भी ठंड से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। मौसम ठीक होने से दोपहर में सड़कों पर भीड़ रही पर शाम होते ही लोग घरों का रुख कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुबह-शाम सड़कों पर सन्नाटा
जिले में पड़ रही ठंड का आलम यह है कि लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। ड्यूटी करने वालों के अलावा अन्य कामों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक और शाम को पांच बजे के बाद सड़कें सूनी पड़ जा रही हैं। लोग बाइक और साइकिल से कम ही निकल रहे हैं।
बुजुर्गों का अलाव बना सहारा
यूं तो ठंड सभी के लिए परेशानी का सबब है पर खासकर बुजुर्ग और बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में बुजुर्ग घरों में ही दुबकने को बेहतर मान रहे हैं। घरों में बुजुर्गों के लिए अलाव सहारा बना हुआ है। दिनभर उम्रदराज लोग अलाव के पास ही बैठे रह रहे हैं।
पूर्वांचल में रविवार तक कोल्ड-डे रहने का अनुमान है। इसके बाद थोड़ा सुधार होगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर जरूरी न हो तो बाहर न निकलें। - अतुल कुमार सिंह, प्रभारी राज्य मौसम विभाग।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed