{"_id":"690ba00f1e6a3f03d10a22aa","slug":"there-is-not-a-single-unit-of-a-or-ab-negative-blood-available-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-140224-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: ए और एबी निगेटिव का एक भी यूनिट रक्त नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: ए और एबी निगेटिव का एक भी यूनिट रक्त नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। अगर किसी मरीज को इलाज के दौरान निगेटिव ग्रुप का ब्लड चाहिए, तो ब्लड बैंक में उसकी उपलब्धता बड़ी चुनौती है। जबकि जिले की आबादी लगभग 54 लाख है, लेकिन अगर इतनी बड़ी आबादी में रक्तदाताओं की स्थिति देखें तो गिनती की है। इन्हीं रक्तदाताओं के भरोसे ब्लड बैंक में आने वाले लोगों को ब्लड उपलब्ध हो पाता है।
इस समय ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के सिर्फ 13 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। वहीं ए और एबी निगेटिव का एक भी यूनिट रक्त नहीं है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की बात करें तो इस समय ब्लड बैंक में इस समय कुल 647 यूनिट ब्लड और 354 यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध है। इसमें अगर निगेटिव ग्रुप के ब्लड का आंकड़ा देखें तो मात्र 13 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है। जबकि पाजीटिव ग्रुप की बात करहे 634 यूनिट रक्त मौजूद हैं। ब्लड बैंक प्रभारी की मानें तो वर्तमान में जिले में निगेटिव ग्रुप धारक रक्तदाता ब्लड बैंक में 125 हैं। इन रक्तदाताओं को जरूरत पड़ने पर फोन करके बुलाया जाता है। वहीं अगर स्वैच्छिक रक्तदाताओं की बात करें तो जिले में लगभग 500 रक्तदाता हैं जो ब्लड बैंक में दर्ज हैं।
हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि निगेटिव ग्रुप के डोनरों की संख्या बढ़ाई जा सके। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ने की कोशिश हो रही है। लोगों को यह समझना चाहिए कि रक्तदान से किसी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा दान है। - डा. अनिल मौर्य, ब्लड बैंक प्रभारी।
ब्लड ग्रुप
उपलब्धता
ए पाजिटिव 61 यूनिट
बी पाजिटिव 221 यूनिट
ओ पजिटिव 280 यूनिट
एबी पाजिटिव 72 यूनिट
ब्लड ग्रुप
उपलब्धता
ए निगेटिव
00 यूनिट
बी निगेटिव
07 यूनिट
ओ निगेटिव
06 यूनिट
एबी निगेटिव
00 यूनिट
Trending Videos
इस समय ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के सिर्फ 13 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। वहीं ए और एबी निगेटिव का एक भी यूनिट रक्त नहीं है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की बात करें तो इस समय ब्लड बैंक में इस समय कुल 647 यूनिट ब्लड और 354 यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध है। इसमें अगर निगेटिव ग्रुप के ब्लड का आंकड़ा देखें तो मात्र 13 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है। जबकि पाजीटिव ग्रुप की बात करहे 634 यूनिट रक्त मौजूद हैं। ब्लड बैंक प्रभारी की मानें तो वर्तमान में जिले में निगेटिव ग्रुप धारक रक्तदाता ब्लड बैंक में 125 हैं। इन रक्तदाताओं को जरूरत पड़ने पर फोन करके बुलाया जाता है। वहीं अगर स्वैच्छिक रक्तदाताओं की बात करें तो जिले में लगभग 500 रक्तदाता हैं जो ब्लड बैंक में दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि निगेटिव ग्रुप के डोनरों की संख्या बढ़ाई जा सके। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ने की कोशिश हो रही है। लोगों को यह समझना चाहिए कि रक्तदान से किसी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा दान है। - डा. अनिल मौर्य, ब्लड बैंक प्रभारी।
ब्लड ग्रुप
उपलब्धता
ए पाजिटिव 61 यूनिट
बी पाजिटिव 221 यूनिट
ओ पजिटिव 280 यूनिट
एबी पाजिटिव 72 यूनिट
ब्लड ग्रुप
उपलब्धता
ए निगेटिव
00 यूनिट
बी निगेटिव
07 यूनिट
ओ निगेटिव
06 यूनिट
एबी निगेटिव
00 यूनिट