{"_id":"68ed4ab5939775fabd0e9aa5","slug":"two-thefts-in-two-nights-in-dariyapur-village-panic-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-139101-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: दरियापुर गांव में दो रात में दो चोरियां, दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: दरियापुर गांव में दो रात में दो चोरियां, दहशत
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबारी। दीदारगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। दरियापुर (बरबसपुर) गांव में दो रात में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस की नाकामी पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि एक से 12 अक्तूबर तक हुई छह चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
शनिवार की रात दरियापुर गांव में किरन देवी के घर चोरों ने पशुशाला में हौदी (नाद) के नीचे गड़े जेवर निकाल लिए। बताया गया कि महिला के पति का देहांत हो चुका है और बेटा मुंबई में मजदूरी करता है। बेटी की शादी अप्रैल में होनी है। इस बीच घर में रखे लाखों के गहने चोरी हो गए। इसी गांव में रविवार की रात अजमल के घर में रखे लॉकर से 2.35 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है। इसी गांव में लगभग 15 दिन पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है।
थाना क्षेत्र में अक्तूबर में हुईं चोरियां
1 अक्तूबर : दरियापुर में विजय प्रजापति के घर से 50 हजार नकद और सात लाख के जेवर चोरी।
6 अक्तूबर : पल्थी गांव में ईशा उर्फ बबलू के घर से 10 हजार रुपये और लाखों के जेवरात की चोरी।
7 अक्तूबर : बिहटा गांव में मोहम्मद हारुन के घर से पांच लाख नकद और आभूषण चोरी।
8 अक्तूबर : मुनव्वरपुर गांव में मिराज अली के घर से करीब पांच लाख के गहने गायब।
किरन चौरसिया के घर हुई चोरी की घटना की जानकारी नहीं है। अजमल के घर पर चोरी की सूचना मिली है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा। - राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी दीदारगंज।

शनिवार की रात दरियापुर गांव में किरन देवी के घर चोरों ने पशुशाला में हौदी (नाद) के नीचे गड़े जेवर निकाल लिए। बताया गया कि महिला के पति का देहांत हो चुका है और बेटा मुंबई में मजदूरी करता है। बेटी की शादी अप्रैल में होनी है। इस बीच घर में रखे लाखों के गहने चोरी हो गए। इसी गांव में रविवार की रात अजमल के घर में रखे लॉकर से 2.35 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है। इसी गांव में लगभग 15 दिन पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र में अक्तूबर में हुईं चोरियां
1 अक्तूबर : दरियापुर में विजय प्रजापति के घर से 50 हजार नकद और सात लाख के जेवर चोरी।
6 अक्तूबर : पल्थी गांव में ईशा उर्फ बबलू के घर से 10 हजार रुपये और लाखों के जेवरात की चोरी।
7 अक्तूबर : बिहटा गांव में मोहम्मद हारुन के घर से पांच लाख नकद और आभूषण चोरी।
8 अक्तूबर : मुनव्वरपुर गांव में मिराज अली के घर से करीब पांच लाख के गहने गायब।
किरन चौरसिया के घर हुई चोरी की घटना की जानकारी नहीं है। अजमल के घर पर चोरी की सूचना मिली है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा। - राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी दीदारगंज।