सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   UP police encounter in Azamgarh Interstate liquor smuggler injured and arrested with accomplice

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर घायल, साथी संग गिरफ्तार; भारी मात्रा में शराब बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 27 Jan 2026 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर घायल हुआ। जिसके बाद उसे साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान 518 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

UP police encounter in Azamgarh Interstate liquor smuggler injured and arrested with accomplice
आजमगढ़ में पुलिस को मिली सफलता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आजमगढ़ जिले की थाना जहानागंज पुलिस और अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, असलहे और फर्जी नंबर प्लेट लगा मालवाहक वाहन बरामद किया गया है।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला 
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम 26 जनवरी को क्षेत्र में चेकिंग और पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार नंबर की एक मालवाहक गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर साईं ढाबा के पास भुजही मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध लोडर को रोकने का इशारा किया गया तो चालक बैरियर तोड़कर चिरैयाकोट की ओर भाग निकला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; UP में हादसा: पति को खाना देने जा रही पत्नी को पुलिस की गाड़ी ने उड़ाया, महिला की मौत; CO समेत तीन घायल, Video

पुलिस ने पीछा किया तो लंगड़ा बाबा मैदान के पास वाहन ईंटों के ढेर में फंसकर रुक गया। खुद को घिरा देख वाहन सवार दो युवकों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित जवाबी फायरिंग की, जिसमें कुंदन कुमार निवासी लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार) के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसका साथी रंजन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

पूछताछ में सामने आई ये बात

पुलिस ने वाहन से विभिन्न ब्रांड की 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिनमें कुल 2880 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) शामिल हैं। कुल मात्रा 518.4 लीटर आंकी गई है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा दो तमंचे, कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगा लोडर, मोबाइल फोन, नकदी और वाहन की चाबी बरामद हुई। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण वे उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे और पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट व अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते थे। कुन्दन कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में थाना जहानागंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत; चार घायल

क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान थाना जहानागंज पुलिस ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध असलहे एवं फर्जी नंबर प्लेट लगा वाहन बरामद हुआ है। घायल बदमाश को समुचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराया गया है। पूरे प्रकरण की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed