Azamgarh News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शिनाख्त होते ही परिजनों में मचा कोहराम; बाजार के लिए निकला था घर से
UP News: युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर मुबारकपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। शिनाख्त करने के बाद उसके परिजनों को भी बुलाया गया। बताया गया कि युवक घर से बाजार जाने के लिए निकला था।
विस्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा सराय के पास रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कस्बा सराय ग्राम निवासी विजय राजभर (22) पुत्र संजय राजभर के रूप में की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
परिजनों के अनुसार विजय रविवार की शाम घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान रात में सूचना मिली कि गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान विजय के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि मृतक के माता-पिता रोज़ी-रोटी के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं। विजय भी उन्हीं के साथ लुधियाना में रहकर काम करता था और करीब एक माह पहले ही वहां से गांव आया था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि विजय अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
