UP: मऊ में दो बदमाशों को मारी गोली...50-50 हजार के इनामी घायल, कारोबारी से की थी लूटपाट; असलहा बरामद
UP Crime: मऊ में स्वर्ण कारोबारी से लूट में शामिल दो अभियुक्त पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों के कब्जे से लूट के सामान के साथ दो अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस, दो कारतूस, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक बाइक बरामद हुई है। एसओजी टीम और कोपागंज थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है।
विस्तार
UP Encounter News: कोपागंज पुलिस ने बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के टड़ियाव के पास गत दिनों स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट कांड में शामिल 50- 50 हजार रुपये के इनामी शामिल रविकांत उर्फ रवि चौहान (21) निवासी कोइरियापार और राहुल यादव (25) निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना को एसओजी और कोपागंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर कोपागंज थाना के देईथान के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
दोनों को कोपागंज सीएससी पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि कोपागंज पुलिस ने रविवार की रात करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना देईथान के पास से पुलिस मुठभेड में लूट कांड के वांछित 50-50 हजार के इनामिया दो अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
रवि कांत उर्फ रवि चौहान निवासी कोइरियापार थाना मुहम्मदाबाद गोहना के बाएं पैर में एक गोली लगने से घायल हुआ। उसके पास से लूट का जेवर बरामद साथ ही एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, अदद जिंदा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।
दूसरे बदमाश राहुल यादव निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक मिस कारतूस चैंबर में व एक खोखा कारतूस और लूटे हुए जेवर बरामद किया गया है। लूट की घटना में उपयोग बाइक यूपी 50 सीसी 0139 स्प्लेंडर बरामद हुआ है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए कोपागंज सीएससी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
दोनों अभियुक्त पर कोपागंज थाने में दर्ज है दो-दो मुकदमे
मऊ के घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोपागंज थाना में दो-दो मुकदमे दर्ज है। स्वर्ण व्यवसायी से लूट कांड के बाद पुलिस को दोनों की सर गर्मी से तलाश थी।
