{"_id":"697678ae48556e284700fba3","slug":"truck-taken-for-renting-sold-in-bihar-fir-registered-mau-news-c-295-1-mau1002-139895-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: किराए पर चलवाने के लिए लिया ट्रक बिहार में बेचा, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: किराए पर चलवाने के लिए लिया ट्रक बिहार में बेचा, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
- कोपागंज के पुराने कोपा का निवासी है मुख्य आरोपी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। शहर कोतवाली के पुरानी तहसील चकमेहंदी रोड गली निवासी प्रियांश यादव की शिकायत व सीजेएम के आदेश पर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने 23 जनवरी की शाम दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि विजय यादव उर्फ विक्की ने ट्रक को किराए पर चलाने के लिया और बिहार में बेच दिया। प्रियांश यादव का आरोप है कि कोपागंज के पुराने कोपा निवासी विजय यादव 20 अगस्त 2022 को ट्रक किराए पर चलवाने के लिए ले गया। हर माह 35 हजार रुपये देने की बात तय हुई। काफी दिनों के बाद उसने प्रियांश के खाते में 50 हजार और बाद में पिता के खाते में 50 हजार रुपये भेजा। फिर पैसे देने बंद कर दिए। बार-बार फोन और मैसेज करने के बाद भी जवाब नहीं दिया और न ही ट्रक लौटाया। तहकीकात करने पर पता चला कि उसने ट्रक को बिहार प्रांत के छपरा के डोरीगंज निवासी हिमांश यादव को बेच दिया है। घर जाने पर पता चला कि विजय यादव फरार है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। शहर कोतवाली के पुरानी तहसील चकमेहंदी रोड गली निवासी प्रियांश यादव की शिकायत व सीजेएम के आदेश पर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने 23 जनवरी की शाम दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि विजय यादव उर्फ विक्की ने ट्रक को किराए पर चलाने के लिया और बिहार में बेच दिया। प्रियांश यादव का आरोप है कि कोपागंज के पुराने कोपा निवासी विजय यादव 20 अगस्त 2022 को ट्रक किराए पर चलवाने के लिए ले गया। हर माह 35 हजार रुपये देने की बात तय हुई। काफी दिनों के बाद उसने प्रियांश के खाते में 50 हजार और बाद में पिता के खाते में 50 हजार रुपये भेजा। फिर पैसे देने बंद कर दिए। बार-बार फोन और मैसेज करने के बाद भी जवाब नहीं दिया और न ही ट्रक लौटाया। तहकीकात करने पर पता चला कि उसने ट्रक को बिहार प्रांत के छपरा के डोरीगंज निवासी हिमांश यादव को बेच दिया है। घर जाने पर पता चला कि विजय यादव फरार है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
