{"_id":"6976781291b37cecea0e6f19","slug":"bandikala-won-the-volleyball-match-by-15-12-mau-news-c-295-1-svns1029-139907-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: वाॅलीबाॅल में बंदीकला ने 15-12 से दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: वाॅलीबाॅल में बंदीकला ने 15-12 से दर्ज की जीत
विज्ञापन
करहां ईदगाह मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में खेलते बंदीकला टीम और जामिया हमद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुहम्मदाबाद गोहना। करहां के ईदगाह के मैदान पर अंसार क्लब करहां के तत्वावधान में ईदगाह मैदान पर रविवार को राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन मैच इस्लामिया क्लब बंदीकला और जामिया हमदर्द आतागंज के बीच खेल गया।
इस्लामिया क्लब बंदीकला ने जामिया हमदर्द आतागंज को कड़े मुकाबले में 15–12 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। शुभारंभ समाजसेवी डॉ. आफताब आलम गुड्डू ने फीता काटकर किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पहली सर्विस भी लगाई। इस दौरान बाहर से आई टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि करहां की धरती गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 24 टीमें भाग ले रही हैं।
इनमें जहांनागंज, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद गोहना, मुबारकपुर, नेपाल, वाराणसी, चिरैयाकोट, फतेहपुर, बंदीकला, पड़री समेत कई क्षेत्रों की टीमें शामिल हैं। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला उर्फ अफरोज अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक, जावेद अहमद, श्याम बिहारी जायसवाल, इस्लामुल हक, नियाज अंसारी, अशोक यादव मौजूद रहे।
Trending Videos
मुहम्मदाबाद गोहना। करहां के ईदगाह के मैदान पर अंसार क्लब करहां के तत्वावधान में ईदगाह मैदान पर रविवार को राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन मैच इस्लामिया क्लब बंदीकला और जामिया हमदर्द आतागंज के बीच खेल गया।
इस्लामिया क्लब बंदीकला ने जामिया हमदर्द आतागंज को कड़े मुकाबले में 15–12 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। शुभारंभ समाजसेवी डॉ. आफताब आलम गुड्डू ने फीता काटकर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पहली सर्विस भी लगाई। इस दौरान बाहर से आई टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि करहां की धरती गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 24 टीमें भाग ले रही हैं।
इनमें जहांनागंज, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद गोहना, मुबारकपुर, नेपाल, वाराणसी, चिरैयाकोट, फतेहपुर, बंदीकला, पड़री समेत कई क्षेत्रों की टीमें शामिल हैं। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला उर्फ अफरोज अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक, जावेद अहमद, श्याम बिहारी जायसवाल, इस्लामुल हक, नियाज अंसारी, अशोक यादव मौजूद रहे।
