सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today dead body found in river borrowed two lakh rupees threatened asked to repay

Varanasi News Today: नदी में मिली युवक की लाश, दो लाख रुपये उधार लिए, मांगने पर दी धमकी; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 26 Jan 2026 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी पहचान कर ली गई है। वहीं, चौक थाना के कोदई चौकी निवासी एक व्यक्ति ने धमकी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today dead body found in river borrowed two lakh rupees threatened asked to repay
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के भंदहा कलां गांव के पास गंगा नदी से युवक का शव मिला। मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ निवासी लहंगपुरा सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मिले आईडी कार्ड के आधार पर शिनाख्त की गई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद आसिफ की गुमशुदगी सिगरा थाने में पहले से दर्ज थी। आशंका है कि युवक का शव गंगा नदी में बहते हुए भंदहा कलां के पास पहुंचा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। 

Trending Videos


बैंक खाते में आए रुपये, दर्ज कराई प्राथमिकी
साइबर क्राइम थाने में महिला ने साइबर फ्राड की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बैंक खाते में रुपये आने और बैंकों की नोटिस जारी होने के बाद पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर निवासी वर्षा भारती ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2023 में पांडेयपुर चौराहे पर एक व्यक्ति ने मुलाकात की और जॉब दिलाने के बहाने बैंक खाता खुलवाया। अपने साथ परिवार के तीन लोगों के बैंक खाते खुलवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैंक किट मुझसे ले लिए और वापस नहीं किए। इस बीच बैंक से नोटिस जारी हुआ तो मालूम चला कि बैंक खाते में रुपये भी हैं। इसकी कोई जानकारी नहीं थी। रुपये कहां से और किसके है। साइबर फ्राड किया गया है। उस व्यक्ति से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज  की गई है। 

दो लाख रुपये उधार लिए, मांगने पर दी धमकी
चौक थाना के कोदई चौकी निवासी शंकर प्रसाद जायसवाल ने धमकी देने के मामले में राजेश केशरी और रोहित केसरी के खिलाफ चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि राजेश केशरी ने उनसे दो लाख रुपये उधार लिया था। 22 जनवरी को जब बेटा पैसा मांगने गया तो आरोपी ने लौटाने से इन्कार कर दिया। विरोध करने पर राजेश केसरी और उनके बेटे रोहित केसरी ने मारापीटा। चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

सारनाथ में महिला से छेड़खानी
सारनाथ थाना क्षे के लेढ़ूपुर में पीड़िता के साथ छेड़खानी में तीन के खिलाफ शनिवार की रात प्राथमिकी दर्ज की गई। लेढ़ूपुर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दुकान जा रही थी। इस बीच सोनू यादव ने छेड़खानी की। विरोध करने उसके घर गई तो आरोपियों नेगाली गलौज की। आरोपी के पिता रामजतन यादव, सोनू यादव, गोटू यादव है, सभी दीनापुर के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पिता-पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

5.2 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
चेतगंज पुलिस ने 5.2 लीटर  देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी लहुराबीर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के पीछे एक व्यक्ति झोले में देशी शराब लेकर बिक्री कर रहा है। आरोपी की पहचान नंद बिहारी गुप्ता निवासी सासाराम बिहार के रूप में हुई। वहीं, फूलपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
महिला से दुष्कर्म के आरोपी को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रदीप तिवारी (26)  निवासी पड़ाव डांडी थाना मुगलसराय के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को शीतलाघाट के पास से पकड़ा। 

वृद्ध लापता, गुमशुदगी दर्ज  
फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई कनकपुर निवासी धर्मराज (54) 21 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चले गए। आसपास तथा रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद परिजनों ने रविवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि खोजबीन की जारी है।  

खड़े वाहन से टकराकर बाइक सवार घायल
जंसा थाना क्षेत्र के पंचकोसी मार्ग पर हरिहरपुर गांव के पास रविवार शाम 4:30 बजे सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराकर बाइक सवार  टिकरी बड़ागांव निवासी मंजय कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घायल का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

आरोपी की उपस्थिति से छूट की अर्जी जमानत की शर्तों का उल्लंघन नहीं: कोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि कोई आरोपी व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की अर्जी दाखिल करता है तो उसे कार्यवाही को लटकाने या जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वाली ‘स्थगन अर्जी’ नहीं माना जाना चाहिए। इस टिप्पणी के साथ न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने वाराणसी के पीयूष वर्मा की अग्रिम जमानत अर्जी रद्द करने की मांग में दायर याचिका खारिज कर दी।

सत्र न्यायाधीश ने 31 मई 2025 को वाराणसी के भेलूपुर थाने में विश्वासघात और साजिश की शिकायत मामले में आरोपी पूजा ग्रोवर की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। शिकायतकर्ता पीयूष वर्मा ने हाईकोर्ट में आरोपी की जमानत रद्द करने की अर्जी दायर की। उनके के वकील ने दलील दी कि आरोपी मुकदमे में सहयोग नहीं कर रहीं और लगातार स्थगन की अर्जियां देकर कार्यवाही लटका रही हैं जो जमानत की शर्तों का उल्लंघन है। इस पर पूजा के वकील ने दलील दी कि स्थगन नहीं, व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए आरोपी ने अर्जी दायर की थी। क्योंकि, वह पति के साथ शहर से बाहर थीं। उस तारीख पर सबूत की कार्यवाही नहीं थी। ऐसे में अनुपस्थिति में सबूत दर्ज किए जा सकते हैं जिसमें आरोपी कोई आपत्ति नहीं करेगी।

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि उपस्थिति से छूट मांगने का अर्थ केवल इतना है कि आरोपी विशेष परिस्थितियों के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो पा रहा है, जबकि वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से कार्यवाही में भाग लेने के लिए तैयार है।

कोर्ट ने ‘उपस्थिति से छूट’ और ‘कार्यवाही के स्थगन’ के बीच अंतर को समझाया। कहा कि अक्सर न्यायिक अधिकारियों के बीच भी इन दोनों को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का हवाला देते हुए निर्देश दिया कि यदि वकील अदालत में मौजूद है तो आरोपी की भौतिक अनुपस्थिति में भी मुकदमे की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सकती है। 

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
क्षत्रिय धर्म संसद काशी की कोर ग्रुप की हुई बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा लाए गए विधेयक की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस विधेयक का विरोध होगा। छात्रों व युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कोर ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि यह विधेयक बिना आम राय, बिना व्यापक विमर्श और बिना छात्रों-शिक्षकों, शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों से परामर्श के लाया गया है। विधेयक को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग की गई। बैठक में रणविजय सिंह, डॉ. रमेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, दृग्बिंदु मणि सिंह, ठाकुर कुश प्रताप सिंह, डॉ. संजय सिंह गौतम, अरुण कुमार सिंह, राम विजय सिंह, अंबिका सिंह रहे। 

लैंड पूलिंग में शामिल किसानों से नहीं लिया जाएगा विकास शुल्क
लैंड पूलिंग में शामिल किसानों से कोई विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय वीडीए ने लिया है। इससे न केवल किसानों को फायदा होगा बल्कि बेहतर विकास भी होगा। चारों ओर नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। इससे बेहतर विकास होगा। 

बनारस के इनर और आउटर रिंग रोड किनारे टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई गई है। हरहुआ से राजातालाब के बीच बसे गांवों का तेजी से विकास होगा। आसपास होटल, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, आईटी इंडस्ट्रीज, ग्रीन एरिया विकसित होगी। शहर को सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए वीडीए की नियोजित टाउनशिप प्लानिंग और लैंड पूलिंग स्कीम लाई गई है। यह परियोजना लखनऊ की आईटी सिटी और वेलनेस सिटी में लागू लैंड पूलिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर है। सेक्टर आधारित विकास किया जाएगा। 

यूजीसी की नई व्यवस्था का किया विरोध, निकाला मार्च
यूजीसी की नई गाइडलाइन के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने रविवार को विरोध मार्च निकाला। कानून के विरोध में नारेबाजी करते हुए बीएचयू सिंह द्वार से अभी लोग निकले ही थे कि पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान लोगों की पुलिस से नोंकझोंक हुई। बीएचयू सिंह द्वार के पास पुलिस के रोकने पर मिहिर पांडेय ने कहा कि यूजीसी की ओर से जो नया कानून पारित किया गया है वह सवर्ण विरोधी है। ऐसे में सरकार को कानून को खत्म करना चाहिए। 

इस दौरान अजय मिश्रा, अजय पांडेय, संतोष पांडेय, राकेश त्रिपाठी, छात्रनेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों के हित में नहीं है। न्याय के लिए न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई गई है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह यूजीसी में पारित काले कानून को खत्म कर सबको मौका दें।

Varanasi News Today dead body found in river borrowed two lakh rupees threatened asked to repay
varanasi weather - फोटो : अमर उजाला

8 दिन बाद कोहरा, 3 दिन रहेगा हवाओं का असर
आठ दिन बाद रविवार की सुबह शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक कोहरा दिखा। दोपहर बाद कोहरा छंटा तो धूप दिखी लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से बहुत असरदार नहीं रही। मौसम में हुए तेजी से बदलाव के कारण ही अधिकतम तापमान में भी पिछले 24 घंटे में 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री रहा जो कि रविवार को 22.5 रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही बारिश के भी आसार हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक घना कोहरा छाने के बाद 13 से 16 जनवरी तक हवा का असर कम होने के साथ ही अच्छी धूप भी होने लगी थी। इसके बाद 17 जनवरी को फिर कोहरा छाने लगा था। हालांकि अगले दिन से मौसम फिर साफ हो गया। 

अब रविवार सुबह फिर से कोहरा दिखने लगा। इस कारण शहर में काॅलोनियों से लेकर घाट तक इसका असर रहा। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 26 से 28 जनवरी तक रहेगा। इस कारण तेज हवा के साथ हल्की से तेज बारिश के भी आसार हैं। 

फरवरी से ईईएसएल की लाइटें हटाकर नई लगाई जाएंगी
अगले महीने से ईईएसएल की लाइटें हटाकर नगर निगम नई स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। शहर को अंधेरे की ओर ढकेल रही कंपनी ईईएसएल पर नगर निगम ने करार खत्म कर नई रणनीति बनाई है। इसके तहत अब नगर निगम लाइटें लगाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों मेयर अशोक कुमार तिवारी ने निर्देश दिए थे। नगर निगम के 100 वार्डों में ईईएसएल ने सभी तरह की एलइडी स्ट्रीट लाइटों को लगवाने के साथ ही उसके अनुरक्षण का अनुबंध किया है। जिसे खत्म कर दिया गया है। अब पार्षदों को 7-7 लाख रुपये दिए गए हैं ताकि वार्ड में लाइटें लगाई जा सकें। पार्षदों से आलोक विभाग प्रस्ताव ले रहा है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव
नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण बदलाव है। इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक बनाना है। आधुनिक भारत में नई शिक्षा नीति का विशेष महत्व है। रविवार को संस्कृत संभाषण शास्त्रार्थ महाविद्यालय दशाश्वमेध में संस्कृत प्रतियोगिता में बटुकों ने ये बातें कहीं।

शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 82वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता के अंतर्गत बटुक विद्यार्थियों ने नई शिक्षा नीति पर संस्कृतनिष्ठ भाषण दिया। इसमें कुल 22 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें संपूर्णानंद संस्कृत विवि के शिवांश तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पर सतुआ बाबा संस्कृत विद्यालय के हर्षित मिश्र व तृतीय स्थान बंशीधर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जितेंद्र मिश्र ने प्राप्त किया। इसके बाद दो विषयों में शास्त्रार्थ हुआ। इसमें व्याकरण शास्त्र में राम प्रसाद प्रथम, शिवांश त्रिपाठी द्वितीय व झंटु कुमार तिवारी को तृतीय स्थान मिला।

श्लोक अंत्याक्षरी में कुल 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. दिव्य चैतन्य ब्रह्मचारी, डॉ. शेष नारायण मिश्र, आचार्य विकास दीक्षित, डॉ. श्रीराम पांडेय, डाॅ. अशेष नारायण मिश्र और आचार्य संजय रहे। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डा.गणेश दत्त शास्त्री ने किया। संचालन प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शुक्ल ने व धन्यवाद ज्ञापन डा.अशोक पांडेय ने दिया। 

शिक्षा व्यवस्था को आंचलिक रूप से समृद्ध बनाना होगा : कुलपति
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ यूपी की काशी महानगर इकाई की ओर से आयोजित कर्तव्य बोध पखवाड़े में शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्राे. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को आंचलिक रूप से समृद्ध बनाना होगा। शिक्षकों को इसके लिए आगे आना चाहिए। 

बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि केवल छात्रों को ही जिम्मेदार नहीं बनाना है बल्कि इस दिशा में प्रयास करना चाहिए कि क्लास में नयापन आए। उन्होंने एआई एनरिच्ड कक्षाओं और आधुनिक डिजिटल टूल का प्रयोग करने की बात कही। 

गुजरात केंद्रीय विवि के पूर्व कुलपति प्रो. आरएस दूबे ने कहा कि शास्त्रों में गुरु को साक्षात ब्रह्म कहा गया है। अध्यक्षता करते हुए संपूर्णानंद विवि के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा की शिक्षक ज्ञान का दीप छात्र के अंदर जगाता है। कार्यक्रम सचिव अमिताभ मिश्र,जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह, निदेशिका डॉ.अंशू सिंह रहीं। 

पीएम श्री विद्यालयों में मनेगा बालवाटिका उत्सव, हर विद्यालय को मिले 1000 रुपये
बच्चों के लिए शैक्षिक और भावनात्मक विकास को नई दिशा देने के लिए जिले के 15 पीएम श्री विद्यालयों में 15 फरवरी से 15 मार्च तक बालवाटिका उत्सव मनाया जाएगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चे लघुनाटिका, कविता पाठ, कहानी सुनाने जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। कक्षा एक में बच्चों का नामांकन भी किया जाएगा। अगले सप्ताह से बीएसए इन विद्यालयों का निरीक्षण भी करेंगे। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए प्रति विद्यालय 1000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें छह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जाएगा। 

उदयपुर में राष्ट्रीय कठपुतली कार्यशाला में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहीं काशी की जयंती 
भारत सरकार के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र और राजस्थान के उदयपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराणसी से शिक्षिका जयंती कुंडू ने प्रतिभाग किया। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय छित्तूपुर की शिक्षिका जयंती कुंडू ने बताया कि नई शिक्षा नीति में कठपुतली कला को शिक्षण में विशेष स्थान और महत्व दिया गया है। इस प्रशिक्षण में भारत से जम्मू कश्मीर, झारखंड, सिक्किम, राजस्थान, असम और उत्तर प्रदेश से कुल 31 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रशिक्षकों में से प्रमुख रूप से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से शिक्षक लईक हुसैन, प्रख्यात रंगकर्मी विलास जानहवे, प्रख्यात रंगकर्मी मनीष शर्मा, रंग गुरु दीपक दीक्षित व कठपुतली विशेषज्ञ रामचंद्र का विशेष सहयोग रहा। 

शहर की सफाई की बनी कार्ययोजना
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर नगर निगम ने सफाई की कार्ययोजना बनाई है। रविवार की रात में ही साफ सफाई शुरू कराई गई है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर विशेष सफाई कराई जाएगी। शहर के प्रमुख मार्गों, व्यस्त चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई होगी। गंगा घाटों और स्कूलों, मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। 

गरिमा को मिला उत्कृष्ट उद्यमशील पुरस्कार
बनारस की महिला उद्यमी गरिमा राय को लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर आयोजित समारोह में उत्कृष्ट उद्यमशील पुरस्कार दिया गया। गरिमा राय किसान सम्मान पाने वाली एकमात्र उद्यमी हैं। उद्यान एवं रेशम विज्ञान विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा, कृषि निदेशक लखनऊ डॉ. पंकज त्रिपाठी व कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने केकेजी स्पाइसेज की प्रबंध निदेशक गरिमा राय को सम्मानित किया। 

चिरईगांव में 760 पशुओं को लगे टीके
पशुधन विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान के सातवें चरण में रविवार को चिरईगांव ब्लाॅक के विभिन्न गांवों के पशु आश्रय स्थलों में 760 पशुओं का टीकाकरण हुआ। पांच टीमाें ने सीवों, छाही चुकहां, सथवां, मुरीदपुर, खानपुर और धोबही गांव में पशुओं को टीका लगाया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरए चौधरी ने बताया कि पशुओं को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण हुआ। टीम में डॉ. सुधांशु सिंह, दुर्गेश सिंह, मृगेंद्र चतुर्वेदी, प्रताप नारायण, ऊधम सिंह, सतीश सिंह शामिल रहे। 

खाद्य सुरक्षा-पोषण के लिए अंतरविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा
बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के डेयरी विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग में चल रहे 21 दिवसीय एडवांस्ड फैकेल्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम का 25 जनवरी को समापन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, पोषण के लिए अंतरविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा। समापन समारोह में प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नवीन वैज्ञानिक ज्ञान, जागरूकता एवं उद्योगोन्मुख कौशल प्रदान कर शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि जय अग्रवाल ने फंक्शनल डेयरी उत्पादों के व्यावसायीकरण पर उद्योग जगत का दृष्टिकोण साझा किया। अध्यक्षता कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यूपी सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रो. अनिल चौहान, डॉ. तरुण वर्मा, डॉ. अरविंद कुमार, डाॅ. अंकिता हुड्डा मौजूद रहे। 

स्टार्टअप इंडिया और पर्यावरण संरक्षण पर पीएम ने की बात
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और मोटे अनाज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कैंट विधानसभा के सुंदरपुर में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी विधानसभा के बिंदु माधव वार्ड में मन की बात सुनी। इस अवसर पर संतोष सोलापुरकर, एडवोकेट अशोक जाटव, नलिन नयन मिश्रा, पार्षद कनकलता मिश्रा माैजूद रहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सूजावाद वार्ड के डोमरी बूथ पर मन की बात सुनी। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने गुरुधाम स्थित बूथ पर मन की बात सुनी। 

वहीं, गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात सुनी। इस दौरान नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, हरिकेसरी आदि माैजूद रहे। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे के साथ मुरीदपुर गांव में मन की बात सुनी।  

300 लोगों ने किया रक्तदान
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक रक्तदान देश के नाम कार्यक्रम में 300 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा करते रहने का संकल्प लिया। पीएनयू क्लब में आयोजित शिविर में काशी रक्तदान कुटुंब, बीएनआई वाराणसी रीजन, रोटरी क्लब सहित अन्य संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। बीएचयू ब्लड बैंक, मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल, कैंसर अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के साथ निजी ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया। इस दौरान राजेश गुप्ता, काशी रक्तदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारिख, अमित गुजराती, प्रदीप इसरानी, अमर अग्रवाल, सचिव धर्मेंद्र मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभाई। 

वंदे मातरम का हुआ संगीतमय गान
कुटुंब प्रबोधन, काशी प्रांत के संगीत कला आयाम की ओर से रविवार को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। काशी के युवा कलाकारों ने संगीतमय वंदे मातरम सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुराग, आर्यन, आकाश, प्रीति, राम अवडारे ने स्वर एवं नवनीत ने तबले पर प्रस्तुति दी। शम्भव्या, प्रियांशी, रतिमा, प्रज्ञा के समूह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। देवभूति मिश्र ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता काशी प्रांत के संयोजक डॉ. शुकदेव त्रिपाठी ने कहा कि भारत भूमि ऐसी भूमि है, जहां निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले अनन्त भूमिपुत्र अवतरित होते रहते है। आचार्य वेंकटरमन घनपाठी ने मंगलाचरण किया। संयोजन देवब्रत मिश्र और संचालन लक्ष्मी पाठक ने किया। इस मौके पर डॉ. नीता सिंह, नवीन श्रीवास्तव, विकास शुक्ल, वंदना सिंह, रजनी जायसवाल, उमेश, आशुतोष, सुषमा शुक्ला आदि रहीं। 

स्पोर्ट्स गैलेक्सिया में रेड हाउस प्रथम
डालिम्स सनबीम सिगरा की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यालय के रेड हाउस ने बाजी मारी। इस हाउस के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें 150 से अधिक मेडल व 328 पाॅइंट से बढ़त बनाई। दूसरे स्थान पर यलो हाउस रहा। शुभारंभ अतिथियों क्षेत्रीय खेल अधिकारी विमला सिंह, अपर आयुक्त आयकर विभाग जीपी सिंह, स्मार्ट सिटी वाराणसी के सीजीएम अमरेंद्र तिवारी ने किया। 

अतिथियों के साथ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक, सह निदेशक माहिर मधोक, सह निदेशिका फिजा मधोक व डीन ऑफ एकेडमिक शुभोदीप डे, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रघुराज सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स गैलेक्सिया में एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें विद्यालय के रेड, ग्रीन, यलो और ब्लू हाउस के करीब 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ग्रीन हाउस ने 250 अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। 

निजी स्कूलों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 8 फरवरी को
भिटारी, लोहता स्थित रूमन जूनियर हाईस्कूल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेश स्तरीय चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन की समीक्षा बैठक रविवार को की। बैठक में कार्यक्रम के सभी बिंदुओं पर चर्चा कर संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की जिम्मेदारी तय हुई। बैठक में विद्यालय संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि निजी स्कूलों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 8 फरवरी को होगा।

अध्यक्षता करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। अधिवेशन में मिर्जापुर, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, चंदौली, जौनपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों के विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य शामिल होंगे। मौके पर श्यामलाल पटेल, अनिल कुमार पटेल, टीकाराम शर्मा आचार्य, कौशल कुमार मौर्य मौजूद रहे। 

जेसीबी ने तोड़ी पानी की पाइपलाइन
सरायनंदन मोहल्ले के आशुतोष नगर गोल्डन बीम स्कूल के पास नाली निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी से खोदाई के चलते पानी की पाइप लाइन टूट गई। यहां लाखों लीटर पानी पूरे इलाके में भर गया है। अब तक मरम्मत न होने से लोग परेशान हैं। लोगों को पानी से होकर जाना पड़ रहा है। जलकल सचिव विश्वनाथ ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मरम्मत का निर्देश दिया गया है। साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। 

कृषि संस्थाएं गांवों को गोद लेकर सब्जी उत्पादन में बनाएं आदर्श : डॉ. बिजेंद्र
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में रविवार को किसान मेला लगा। विभिन्न प्रांतों के 2000 से ज्यादा किसानों ने 30 से ज्यादा स्टाॅलों पर सब्जी उत्पादन की तकनीक जानी। उत्तम किस्म के बीजों और कृषि उपकरणों को खरीदे। उत्कृष्ट किसानों का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के समग्र विकास में सब्जी उत्पादन की भूमिका अहम है। संस्थान कृषि संबंधित विभागों से समन्वय कर गांवों को गोद लें तो उन्हें सब्जी उत्पादन में आदर्श गांव के रूप में विकसित कर सकते हैं।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में मसाला, औषधीय एवं सब्जी फसलों की व्यापक संभावनाएं हैं। डॉ. एबी राय, डॉ. आलोक मौजूद रहे। आईआईवीआर ने 19 एफपीओ के साथ तकनीकी हस्तांतरण का अनुबंध किया। किसान अंजू चतुर्वेदी, अवनीश पटेल, राम बुझारत और ऋषभ पटेल को पुरस्कृत किया। 

श्रीराम दरबार के साथ निकली शोभायात्रा
अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। मलदहिया चौराहे से निकलकर लहुराबीर, चेतगंज, बेनिया, नई सड़क, गिरजाघर होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचकर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में दो घोड़े, सुसज्जित रथ पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा विराजमान थी। श्रीराम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान की सजीव झांकियां सजाई गई थीं। महासंघ के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव कर रहे थे। शोभायात्रा में आशीष श्रीवास्तव, अमर सिंह गंगवार, महंत मुकेश नाथ महाराज, गणेश केसरवानी, उमेश कठारिया, जय प्रकाश सक्सेना आदि शामिल रहे। 

समाधि दिवस पर किए तीर्थंकरों के दर्शन
आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि दिवस पर देवासी कार्यक्रम में रविवार को भेलूपुर स्थित जैन मंदिर में मुनियों का दल पूजन अर्चन किया। भगवान पारसनाथ जन्म स्थली में आचार्य विद्यासागर महाराज की पूजन एवं निर्यातक मुनि समता सागर महाराज, गुरुमति माता एवं द्दृढ़मति माता ने संगत को आशीर्वाद दिया। उन्होंने काशी में मौजूद तीर्थंकरों की जन्मस्थली के दर्शन किए। जैन समाज काशी के अध्यक्ष आरसी जैन ने बताया कि शांतिधारा के बाद निर्यातक मुनि क्षमता सागर का प्रवचन एवं आशीर्वचन होगा। 27 जनवरी को जैन आचार्नों का पूजन एवं उनके जीवन शैली पर संगोष्ठी होगी। 

शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोकना निंदनीय : साध्वी 
जगद्गुरुकुलम् के स्थापना दिवस पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा ने सनातन विरोधी प्रवृत्तियों पर प्रहार किया। उन्होंने प्रयागराज माघ मेला प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज को गंगा स्नान से रोके जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी घोर निंदा की। कहा कि शंकराचार्यों का पालकी से गमन एक प्राचीन और शास्त्रोक्त परंपरा है। परंपराओं को रोकना साक्षात सनातन संस्कृति पर प्रहार है। 

निर्धन के धन राम हमारे... से किया विभोर
सुबह ए बनारस आनंद कानन व वस्त्र मंत्रालय की ओर से बड़ालालपुर में मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक संध्या में डॉ. अर्चना म्हस्कर का गायन हुआ। राग यमन में मध्यलय एकताल में निबद्ध रचना पेश की। बोल थे, श्री गणपति गजानन...। द्रुत एकताल में निबद्ध आदि देव महादेव... सुनाया। हमरी अटरिया पे..., डगर बिच कैसे चलूं... सुनाया। भजन निर्धन के धन राम हमारे... से गायन को विराम दिया। दीनदयाल हस्तकला संकुल संग्रहालय के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कलाकार को प्रमाणपत्र दिया। संयोजन डॉ. रत्नेश वर्मा एवं संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया। 

डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. उषा, डॉ. एससी गोयल को मिला डॉ. केपी सैगल अवॉर्ड
सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ इंडिया की वार्षिक सभा का शुभारंभ रविवार को कबीरचौरा स्थित नागरी नाटक मंडली में हुआ। डॉ. रेखा गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों को संतुलित आहार, प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन-डी की ज्यादा जरूरत होती है। इसको कायम रखने की जरूरत है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक डॉ. एसएन संखवार ने डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. उषा गुप्ता, डॉ. एससी गोयल, डॉ. अजय मित्तल, प्रदीप कुमार, अमिताभ भट्टाचार्य व सत्य नारायण द्विवेदी को डॉ. केपी सैगल अवॉर्ड से नवाजा। 

मूकबधिर झुमझुम भट्टाचार्य को नमिता शक्ति सम्मान दिया। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन वाराणसी शाखा के अध्यक्ष चुने जाने पर डॉ. अनुराग टंडन को सम्मानित किया। डॉ. निशांत ओहरी ने तनाव के कारण और उससे बचाव, रांची के दंत विशेषज्ञ डॉ. सोनल सैगल ने दांतों की देखभाल और आधुनिक इंप्लांट तकनीक के बारे में जानकारी दी। 

अनूप उपाध्याय, रमेश सरना, डॉ. रागिनी सरना, सौम्या डे, जयंतीका डे ने गायन से सभी को आनंदित किया। अध्यक्षता डॉ. अजीत सैगल ने की। धन्यवाद ज्ञापन सचिव आशीष बसाक ने किया। इस मौके पर डॉ. एसके, सराफ, डॉ. अजय खन्ना, डॉ. तुलसी, अत्रि भारद्वाज, राजनाथ तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी आदि रहे। 

तीन जोड़ों का छेका आठ मार्च को विवाह
स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की ओर से रविवार को सिगरा स्थित चंद्रिका नगर के एक लॉन में सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत पांच जोड़ों में से तीन जोड़ों के सामूहिक छेका की रस्म निभाई गई। कार्यक्रम का विधान कर्मकांडी भूदेव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरा कराया गया। छेका समारोह के दौरान हुकुलगंज की मंशा (पुत्री स्व. राजेश वर्मा) की सगाई रामलखन (पुत्र स्व. हरि प्रसाद) से हुई। वहीं, बस्ती की चंचल सोनी (पुत्री स्व. खुशीराम) की सगाई लवकुश सोनी (पुत्र रामनिहोर) के साथ संपन्न हुई। 

इसके अतिरिक्त, पड़ाव निवासी आकाश वर्मा (पुत्र महेंद्र सेठ) का छेका जालंधर की कन्या के साथ संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष किशोर सेठ ने बताया कि इन सभी का आगामी आठ मार्च को सामूहिक विवाह कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ और ज्योति सोनी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर सेठ ने की, जबकि दयाशंकर सेठ ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालन कमल कुमार सिंह ने किया।

मां सरस्वती की प्रतिमाएं हुईं विसर्जित, हुआ भंडारा
मां सरस्वती की प्रतिमाएं रविवार को भी विसर्जित की गईं। क्लबों ने कुंडों और तालाबों में पूजन अर्चन के साथ विदा किया। वहीं, कुछ पूजा पंडालों में जागरण और भंडारा हुआ। मां जानकी सपोर्टिंग क्लब वरुणा पुल के सरस्वती पूजा पंडाल में भंडारा हुआ। छित्तूपुर के चैनबीर बाबा मंदिर के पास पूजा-पंडाल में अभिषेक नंदा के नेतृत्व में भजन कीर्तन और भंडारा हुआ। बौलिया दुर्गामंदिर के पास पूजा पंडाल में हवन पूजन के साथ भंडारा हुआ। वहीं, छात्र शक्ति स्पोर्टिंग क्लब की ओर से लहरतारा चौराहे पर सरस्वती पूजनोत्सव में भंडारा हुआ। पूजा में अध्यक्ष विकास जायसवाल, उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, रवि जायसवाल, ऋषभ सिंह पटेल, दिपक जायसवाल आदि रहे। 

शिक्षा प्रणाली में बदलाव है नई शिक्षा नीति
शास्त्रार्थ महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर आयोजित संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में बटुकों ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। कहा कि कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में बदलाव है। इसमें कौशल विकास पर जोर दिया गया है। 22 बटुकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें संस्कृत विवि के शिवांश तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर सतुआ बाबा संस्कृत विद्यालय के हर्षित मिश्र, और तीसरे पर बंशीधर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जितेंद्र मिश्र रहे। शास्त्रार्थ में व्याकरणशास्त्र में राम प्रसाद प्रथम, शिवांश त्रिपाठी द्वितीय, झंटू कुमार तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। 

उत्साह और उल्लास से मनाई गई वसंत पंचमी
सुधाकर महिला शिक्षण संस्थान समूह में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में माता सरस्वती का पूजनोत्सव किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही संस्थान की संस्थापिका और पूर्व प्रधानाचार्या स्व. श्रीमती शांति दूबे की चतुर्थ पुण्यतिथि भी मनाई गई।

चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दूबे, वाइस चेयरपर्सन डॉ. रमा दूबे, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पांडे, इंटरमीडिएट की प्रधानाचार्या आशा पांडेय, निदेशक आशीर्वाद दुबे, तकनीकी निदेशक आयुष्मान दुबे मौजूद रहे। वहीं, ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल बड़ा लालपुर में ज्ञान की देवी मां बागेश्वरी की आराधना कर वसंत पंचमी मनाई गई। शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. आरबी सिंह व डॉक्टर नीलम सिंह ने किया। मां सरस्वती की पूजा पं. अमित त्रिपाठी ने षोडशोपचार से कराई। अंत में सबको गुलाल लगाया गया व प्रसाद वितरित किया गया। 

12वीं संगीत की छात्रा अद्वितीय शर्मा, आद्रिका मिश्रा, मुस्कान चौरसिया, दीपाली चौरसिया, अपराजिता सिंह सौम्या पांडे, शिवांगी सिंह ने भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुर देकर और अधिक जीवंत बना दिया। वहीं धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का पूजन किया। प्रधानाचार्य डॉ. नलिनी मिश्रा ने कहा कि कर्मकांड की शिक्षा देकर हमारा संस्थान छात्राओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहा हैं।

बीएचयू में आर्थोप्लास्टी पर हुई कॉन्फ्रेंस
ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, शोध एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एपेक्स हॉस्पिटल एवं वाराणसी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्थोप्लास्टी एवं आर्थोस्कोपी कैडावेरिक एकेडेमिक सेशन एवं हैंड्स-ऑन वर्कशॉप आईएमएस बीएचयू में हुई। वर्कशॉप में प्रतिभागी सर्जनों को वास्तविक शारीरिक संरचना पर उन्नत सर्जिकल तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। 

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इटली के प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन प्रो. एलेसांद्रो लेली सहित देशभर के कई वरिष्ठ एवं ख्यातिप्राप्त ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ फैकल्टी के रूप में भाग लिया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह के अनुसार सम्मेलन में युवा एवं अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जनों के लिए ज्ञानवर्धन के लिए एक सशक्त मंच रहा।

रिम्स हॉस्पिटल में निशुल्क शिविर का समापन
राजिंदर इंटीग्रेटेड मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के भव्य शुभारंभ पर आध्यात्मिक गुरु संत राजिंदर सिंह की कृपा व परम संत कृपाल सिंह महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

अस्पताल के निदेशक डॉ. विकास जायसवाल, डॉ. नेहा नैनी, उनके माता-पिता एवं भाई, महरौली ग्राम प्रधान लल्लाराम वर्मा व मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शिविर में अस्पताल के सभी प्रमुख विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। कैंप के दौरान निशुल्क पीएफटी, बीपी व शुगर जांच, विटामिन-डी जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं। लैब जांचों पर 20 प्रतिशत और डेंटल प्रक्रियाओं पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी गई। शिविर में 250 मरीजों ने परामर्श का लाभ उठाया।

निर्वाण दिवस पर काशी में जुटेंगे कबीरपंथी
संत कबीर के निर्वाण दिवस पर 29 जनवरी को देशभर से कबीरपंथी जुटेंगे। गुरु की जन्म स्थली पर मत्था टेककर आशीष लेंगे। उनकी जन्म और कर्म स्थली पर विविध अनुष्ठान और भजन-कीर्तन से अनुयायी गुरु बंदगी करेंगे। दोनों स्थलों पर 28 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। संत कबीर की प्राकट्य स्थली लहरतारा में भजन कीर्तन, सत्संग और प्रवचन होगा। 

महंत गोविंद दास ने बताया कि 28 को पूजन अर्चन के साथ अखंड बीजक का पाठ होगा। 29 को संत कबीर के जीवन दर्शन पर गोष्ठी होगी। इसमें राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु व विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अलावा संत बालकदास, महंत रंगनाथ, अवध बिहारी दास आदि साधु-संत शामिल होंगे। 

छह फीट के कबीर साहब के प्रतिमा लगाई गई है, जिसका अनुयायी दर्शन करेंगे। उधर, कबीरचौरा मूलगादी मठ में भी भजन, कीर्तन, सत्संग और गोष्ठी होगी। महंत प्रमोद दास ने बताया कि पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से अनुयायी आएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed