सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Security heightened in Varanasi Public places monitored by drones hotels and eateries checked

काशी में बढ़ी सुरक्षा: सार्वजनिक स्थानों की ड्रोन से निगरानी, होटल-ढाबों पर चेकिंग, सड़क पर CP; परखी व्यवस्था

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 26 Jan 2026 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश के बाद काशी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। इस बीच, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

Security heightened in Varanasi Public places monitored by drones hotels and eateries checked
बनारस स्टेशन पर यात्रियों से पूछताछ करती पुलिस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi Crime: माघ मेला के पलट प्रवाह से बढ़ी भीड़ और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हाई अलर्ट घोषित कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था को परखा। सार्वजनिक स्थानों की सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की गई। होटल-ढाबों पर चेकिंग के साथ बाहरी व्यक्तियों की आईडी की जांच की गई। कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज के आसपास विशेष सतर्कता बढ़ाई गई।

Trending Videos


पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट एवं रामापुरा क्षेत्रों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं काे जाना। इस दौरान मैदागिन से मणिकर्णिका घाट तक और दशाश्वमेध घाट से रामापुरा तक पैदल भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मैदागिन से गोदौलिया और दशाश्वमेध मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि नो व्हीकल जोन में किसी भी तरह के वाहनों का संचालन न हो। सड़क किनारे अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित थानेदार और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई तय है। 

बिना अनुमति प्रदर्शन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई : मणिकर्णिका पर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन के प्रयास को अतिरिक्त पुलिस फोर्स के जरिये रोका गया। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी और उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्कता बढ़ाने, अतिक्रमण हटाने व बिना नंबर प्लेट वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

कैंट रेलवे स्टेशन और गोदौलिया पर जांच की गई
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर रविवार की शाम एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर शिवहरी मीणा ने  डॉग स्क्वाड, एएस चेक टीम और पुलिस बल के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, गोदौलिया और मैदागिन क्षेत्र में जांच की गई। रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी ने जांच की। बिना पहचान वाले व्यक्तियों व लावारिस बैग पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।  

संदिग्ध वस्तुओं की जांच डॉग स्क्वाॅड और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से कराई गई। बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। वहीं, गोदौलिया व मैदागिन जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई। सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक घूमने वालों से पूछताछ की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed