विश्वनाथ धाम में खचाखच भीड़: दो किमी लंबी कतार, 5 लाख भक्त, 3 घंटे में मिले दर्शन; काशी में गूंजा हर-हर महादेव
Varanasi News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ लाखों में रही। गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस भक्तों को नियंत्रित करती नजर आई। गंगा स्नान के बाद जल लेकर भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे थे।
विस्तार
माघ मेले के पलट प्रवाह के चलते काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। बाबा के दर्शन मिलने में तीन घंटे से ज्यादा समय लग गए।
श्रद्धालुओं की कतार दो किलोमीटर तक लगी रही। गोदाैलिया चाैराहे से लेकर गेट नंबर चार और चाैक तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। वहीं ललिता घाट की तरफ से दर्शन के लिए गंगा द्वार पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी।
रविवार को गोदौलिया, बांसफाटक, चौक और दशाश्वमेध क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ रही। श्रद्धालुओं की रात तक कतार लगी रही। उधर, बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन के लिए लाइन लगी रही।
प्रयागराज में लगे माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालु काशी आ रहे हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ, कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए दबाव बढ़ा है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक शाम छह बजे तक 3.70 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बाबा के शयन आरती तक करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, बुलानाला, चौक, गोदौलिया, बेनियाबाग, नई सड़क और गिरजाघर मार्ग जाम की चपेट में रहा। पर्यटन विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह तक बनारस में सैलानियों की भीड़ रहेगी।
विश्वनाथ धाम में गूंजे मंगल गीत
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रीराम जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा। श्री काशी सत्संग मंडल की ओर से चल रही नवाह्न मनास पारायण व श्रीरामकथा में श्रीराम जन्मोत्सव में महिलाओं ने बधाई गीत गाए। आतिशबाजी हुई। आचार्य सूर्यलाल मिश्र के आचार्यत्व में 111 भूदवों ने मानस का पारायण किया।
मुख्य अतिथि कामाख्या से आए स्वामी अखंड वृत्ति महाराज ने कहा कि 68 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। अघोरी सिद्धनाथ महाराज, प्रयाग पीठाधीश्वर योगीराज पागल बाबा, पीतांबरा पीठाधीश्वर डॉ. आचार्य दिनेश महाराज, मुजफ्फरपुर के जिला जज दशरथ मिश्रा तथा आयुर्वेदाचार्य डॉ. श्यामसुंदर पांडेय पूजन अर्चन कर प्रभु का गान किया। स्वागत डॉ. देवेंद्र कुमार पाठक ने किया।
