UP Crime: धोखे से मांस खिलाने का बदला, वाराणसी में बिहार के युवक की हत्या; दोस्त को ऐसे उतारा था मौत के घाट
Varanasi News: वाराणसी कमिश्नरेट की सिंधौरा थाने की पुलिस ने 20 दिन बाद युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया। इसके लिए 100 से ज्यादा कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंचा गया। आरोपी की कबूलनामा सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
विस्तार
Varanasi Crime: सिंधौरा थाना क्षेत्र के महंगाव गांव में 20 दिन पहले बिहार छपरा निवासी आफताब आलम (30) की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, धोखे से मांस खिलाने का बदला लेने के लिए लश्करपुर निवासी वीरेंद्र यादव ने आफताब की हत्या की थी। पुलिस ने वीरेंद्र यादव को उसके फूफा के घर से गिरफ्तार किया।
बंगलूरू में आफताब और वीरेंद्र यादव साथ काम करते थे। वीरेंद्र यादव का आरोप है कि आफताब ने उसे धोखे से मांस खिला दिया था। यह बात उसने अन्य दोस्तों को बताई और लाग मजाक उड़ाने लगे। इससे वह आहत था।
सात जनवरी को बिहार के छपरा जनपद स्थित रामपुरा गांव निवासी आफताब आलम काम के सिलसिले में घर से निकला था। अगले दिन उसका शव महंगाव गांव के बाहर सुनसान स्थान पर मिला। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद हत्या के कारणों की जांच शुरू की।
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड सीडीआर को खंगाला। जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने लश्करपुर निवासी वीरेंद्र यादव को शनिवार देर रात उसके फूफा रमाशंकर यादव के घर से गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी वीरेंद्र यादव ने बताया कि वह और आफताब बंगलूरू में साथ काम करते थे। इसी दौरान अफताब ने धोखे से मांस खिला दिया। वह दोस्तों के बीच इस बात को लेकर उसे चिढ़ाता था। इससे आहत होकर उसने बदला लेने की ठान ली। जब अफताब वाराणसी आने वाला था, तो आरोपी ने उसे फोन कर गांव बुलाया और गांव के बाहर रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, कर्मचारी पहचान पत्र, आईडी कार्ड और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोलापुर थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट और बलवा समेत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपसी रंजिश में युवक पर किया ब्लेड से हमला
जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा स्थित निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के पास आपसी विवाद में पांच युवकों ने गनपत (24) के गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। घायल के पिता पंचम ने जैतपुरा थाने में नामजद युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिवपुर के काशीराम आवास में रहने वाले पंचम ने बताया कि उनका बेटा गनपत अपने दोस्त के साथ जलालीपुरा गया था। जैतपुरा के रहने वाले बाबू डोम अपने भाई अजय, किशन, विनोद, शनी ने उसे अंडरपास के पास रोक कर ब्लेड से हमला कर दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांचों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज उनकी तलाश की जा रही है।
