सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   UP Politics From officials to ministers everyone is mired in corruption SP government will be formed in 2027

UP Politics: 'अधिकारी से लेकर मंत्री तक डूबे हैं भ्रष्टाचार में', शिवपाल बोले- 2027 में बनेगी सपा सरकार

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 12 Oct 2025 05:13 PM IST
सार

सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दाैरान मंच से उन्हाेंने भाजपा पर भी सियासी हमला बोला। कहा कि 2027 में सपा फिर से आ रही है।

विज्ञापन
UP Politics From officials to ministers everyone is mired in corruption SP government will be formed in 2027
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते शिवपाल सिंह यादव और अन्य सपा नेता। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Azamgarh News: अहरौला क्षेत्र के हांसा मतलूबपुर गांव में रविवार को आयोजित एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के मंच पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अधिकारी, नेता और मंत्री आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। देश को कानून से नहीं, बल्कि बुलडोजर से डराकर चलाया जा रहा है।

Trending Videos


यह दंगल प्रतियोगिता पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रमुख विजय बहादुर यादव के चित्र पर माल्यार्पण व दंगल अखाड़े का फीता काटकर की गई। इसके बाद फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान व संतकबीरनगर के शिवानंद पहलवान की कुश्ती से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

जनता से की अपील

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। वांगजुक जैसे देशभक्त को केवल अपनी मांग उठाने के लिए जेल भेज दिया गया और रासुका जैसी गंभीर धाराएं लगाई गईं। बरेली में निर्दोषों पर कार्रवाई हो रही है और सपा प्रतिनिधिमंडल को असंवैधानिक तरीके से रोका जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी 2027 के चुनाव में सपा को मौका दें, ताकि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बन सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, और सांप्रदायिक मुद्दों के जरिए देश को बांटकर सत्ता में बने रहना चाहती है। ये लोग वोट कटवाने की भी राजनीति कर रहे हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था में बैठे सीजेआई पर जूता फेंका जाता है, यह देश की संवैधानिक मर्यादा का अपमान है।शिवपाल यादव ने कहा कि कुश्ती गांव-गिरांव का परंपरागत खेल है और सपा की सरकार बनने पर इसे आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।

दंगल प्रतियोगिता में गोरखपुर, वाराणसी, सैफई, फिरोजाबाद, बलिया, अयोध्या सहित कई जिलों से महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पवन पहलवान ने किया। इस मौके पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक डॉ. संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय, हरिकेश यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed