UP News: ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसा कमाने का देता था लालच, ग्रुप बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाला युवक गिरफ्तार
टेलीग्राम पर फर्जी लूडो बेटिंग ग्रुप चलाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसे कमाने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करता था।
विस्तार
आजमगढ़ जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना को एक बड़ी सफलता मिली है। टेलीग्राम पर फर्जी लूडो बैटिंग ग्रुप बनाकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
प्रतिबिंब पोर्टल पर ऑनलाइन गेमिंग व बेटिंग के नाम पर ठगी की कई शिकायतें मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी तथा सीओ सदर व सहायक नोडल साइबर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच के दौरान सूरज प्रजापति, निवासी नसीरपुर खालसा, थाना निजामाबाद का नाम सामने आया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह व टीम ने लोकेशन के आधार पर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त भारी मात्रा में डिजिटल व बैंकिंग सामग्री बरामद की। इसमें सात मोबाइल फोन, 16 बैंक पासबुक, 15 चेकबुक, 44 एटीएम कार्ड, 02 मुहरें, 01 डायरी, 02 बारकोड मशीन, 850 नकद बरामद किया।
इसे भी पढ़ें; सोनभद्र खनन हादसा: मलबे से बरामद हुए दो सगे भाइयों समेत चार और मजदूरों के शव, पांच हुई मृतकों की संख्या
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी सूरज प्रजापति कई फर्जी टेलीग्राम आईडी बनाकर महादेव लूडो ग्रुप, आरपी लूडो वर्ल्ड, लूडो जंक्शन 5%, लूडो किंग बेटिंग, किंग लूडो क्लब, निशा लूडो क्लब, सुपरस्टार लूडो क्लब जैसे ग्रुप चलाता था।
लोगों को ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसा कमाने का लालच देकर अपने ग्रुप में जोड़ता था। वह टेबल लगवाकर बेटिंग कराता और अपने उपलब्ध कराए गए बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाकर ठगी को अंजाम देता था। एनसीआरपी पोर्टल पर आरोपी के खिलाफ 13 शिकायतें दर्ज पाई गईं।