{"_id":"68c6ccc56553002e6403a92b","slug":"16-children-r16-children-reached-bal-vatikaeached-bal-vatika-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-138411-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: 16 बाल वाटिका में पहुंच गए बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: 16 बाल वाटिका में पहुंच गए बच्चे
विज्ञापन

विज्ञापन
- अभी तक 24 बाल वाटिका में से 16 में पहुंचे तीन से छह वर्ष तक के बच्चे
- बाल वाटिका में खेल-खेल के साथ बच्चों को पढ़ा रहे एजुकेटर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले के 40 परिषदीय विद्यालयों का दूसरे विद्यालय में विलय होने के बाद अब 16 विद्यालयों में बाल वाटिक शुरू हो गई है। वहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चे पहुंच रहे हैं और उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्पेशल एजुकेटर्स ने पढ़ाई शुरू करा दी है।
जिले में 531 परिषदीय स्कूल हैं और इनमें से 40 विद्यालयों का विलय हो गया था। इनमें 24 विद्यालयों को बाल वाटिका के रूप में विकसित कर दिया था। 24 में से 16 विद्यालयों में बाल वाटिका शुरू हो गई है और यहां बच्चे आने भी शुरू हो गए हैं। इन बाल वाटिका में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्पेशल एजुकेटर्स पढ़ाई करा रहे हैं। वह खेल-खेल में उन्हें शिक्षित कर रहे हैं। बच्चों को चित्रों से पढ़ाई कराई जा रही है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि नांगल के प्राथमिक विद्यालय में 59, रमाला में 65, हलालपुर में 39, खट्टा प्रहलादपुर में 20, हिसावदा में 25, चमरावल में 15, दरकावदा में 27, मुलसम में 81, अंगदपुर में 95, आरिफपुर खेड़ी में 55, मंगतपुर में 22, निरोजपुर एम्मा में 22, बंदपुर में 26 व बसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 58 बच्चों का नामांकन करने के बाद पढ़ाई शुरू करा दी गई है।

Trending Videos
- बाल वाटिका में खेल-खेल के साथ बच्चों को पढ़ा रहे एजुकेटर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले के 40 परिषदीय विद्यालयों का दूसरे विद्यालय में विलय होने के बाद अब 16 विद्यालयों में बाल वाटिक शुरू हो गई है। वहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चे पहुंच रहे हैं और उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्पेशल एजुकेटर्स ने पढ़ाई शुरू करा दी है।
जिले में 531 परिषदीय स्कूल हैं और इनमें से 40 विद्यालयों का विलय हो गया था। इनमें 24 विद्यालयों को बाल वाटिका के रूप में विकसित कर दिया था। 24 में से 16 विद्यालयों में बाल वाटिका शुरू हो गई है और यहां बच्चे आने भी शुरू हो गए हैं। इन बाल वाटिका में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्पेशल एजुकेटर्स पढ़ाई करा रहे हैं। वह खेल-खेल में उन्हें शिक्षित कर रहे हैं। बच्चों को चित्रों से पढ़ाई कराई जा रही है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि नांगल के प्राथमिक विद्यालय में 59, रमाला में 65, हलालपुर में 39, खट्टा प्रहलादपुर में 20, हिसावदा में 25, चमरावल में 15, दरकावदा में 27, मुलसम में 81, अंगदपुर में 95, आरिफपुर खेड़ी में 55, मंगतपुर में 22, निरोजपुर एम्मा में 22, बंदपुर में 26 व बसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 58 बच्चों का नामांकन करने के बाद पढ़ाई शुरू करा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन