{"_id":"69468ff8db85f67d22069a6f","slug":"a-farmer-who-was-digging-up-carrots-in-his-field-was-attacked-and-thrown-to-the-ground-by-a-bull-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143801-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: खेत में गाजर की खोदाई करा रहे किसान को सांड़ ने उठाकर पटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: खेत में गाजर की खोदाई करा रहे किसान को सांड़ ने उठाकर पटका
विज्ञापन
विज्ञापन
-घायल किसान के सिर में 14 टांके आए, पसली और हाथ भी टूटा
फोटो आठ
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। सिंगौली तगा गांव में खेत में गाजर की खोदाई करा रहे किसान सुरेश त्यागी को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। आसपास काम कर रहे किसानों ने सांड़ को भगाकर घायल किसान को बचाया। इसके बाद सांड़ को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की।
सिंगौली तगा गांव निवासी किसान सुरेश त्यागी ने अपने खेत मे गाजर की फसल उगा रखी है। शुक्रवार दोपहर किसान सुरेश त्यागी खेत में गाजर की खोदई कराने गए थे। उन्हेंं खेत में कई सांड़ घुसे हुए दिखाई दिए तो उन्होंने बाहर भगाने का प्रयास किया। तभी एक सांड़ किसान सुरेश त्यागी के पीछे भागने लगा। किसान ने नलकूप में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ ने टक्कर मार दी। इसके बाद उठाकर पटक दिया, जिससे किसान का सिर नलकूप की दीवार में लगा। परिवार वालों ने निजी चिकित्सक के यहां घायल किसान सुरेश त्यागी का उपचार कराया, जहां उनके सिर में 14 टांके आएं और हाथ की हड्डी, सीने की पसली टूट गई।
सिंगौली तगा गांव निवासी रोबिन शर्मा, पिंटू, आजाद वीर, सतपाल, सुनील आदि ने बताया कि किसान सुरेश त्यागी को उठाकर पटकने वाला सांड़ कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर चुका है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया। उन्होंने सांड़ को पकड़वाने की मांग की। इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी का कहना है कि टीम को भेजकर सांड़ को पकड़वाया जाएगा।
Trending Videos
फोटो आठ
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। सिंगौली तगा गांव में खेत में गाजर की खोदाई करा रहे किसान सुरेश त्यागी को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। आसपास काम कर रहे किसानों ने सांड़ को भगाकर घायल किसान को बचाया। इसके बाद सांड़ को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की।
सिंगौली तगा गांव निवासी किसान सुरेश त्यागी ने अपने खेत मे गाजर की फसल उगा रखी है। शुक्रवार दोपहर किसान सुरेश त्यागी खेत में गाजर की खोदई कराने गए थे। उन्हेंं खेत में कई सांड़ घुसे हुए दिखाई दिए तो उन्होंने बाहर भगाने का प्रयास किया। तभी एक सांड़ किसान सुरेश त्यागी के पीछे भागने लगा। किसान ने नलकूप में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ ने टक्कर मार दी। इसके बाद उठाकर पटक दिया, जिससे किसान का सिर नलकूप की दीवार में लगा। परिवार वालों ने निजी चिकित्सक के यहां घायल किसान सुरेश त्यागी का उपचार कराया, जहां उनके सिर में 14 टांके आएं और हाथ की हड्डी, सीने की पसली टूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंगौली तगा गांव निवासी रोबिन शर्मा, पिंटू, आजाद वीर, सतपाल, सुनील आदि ने बताया कि किसान सुरेश त्यागी को उठाकर पटकने वाला सांड़ कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर चुका है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया। उन्होंने सांड़ को पकड़वाने की मांग की। इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी का कहना है कि टीम को भेजकर सांड़ को पकड़वाया जाएगा।
