{"_id":"694691e7179904324708476b","slug":"the-blue-and-red-houses-registered-victories-in-the-football-competition-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143800-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: फुटबाल प्रतियोगिता में ब्लू और रेड हाउस ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: फुटबाल प्रतियोगिता में ब्लू और रेड हाउस ने दर्ज की जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
-शहर के चमरावल रोड स्थित सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता कराई गई
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर के चमरावल रोड स्थित सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता कराई गई, जहां विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अजय गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर बालक वर्ग में पहला मैच ब्लू व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। इसमें ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। ब्लू हाउस के निशांत व अयान ने एक-एक गोल कर जीत दिलाई। दूसरा मैच रेड और येलो हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने यैलो हाउस को 2-1 हराकर जीत दर्ज कराई। प्रजन्य व सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किया। रेड हाउस के प्रजन्य व ब्लू हाउस के अयान को प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया। प्रतियोगिता में राजीव कुमार, अजीत, बबलेश कुमार, दीपक कुमार, आदित्य, कृष्ण, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर के चमरावल रोड स्थित सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता कराई गई, जहां विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अजय गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर बालक वर्ग में पहला मैच ब्लू व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। इसमें ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। ब्लू हाउस के निशांत व अयान ने एक-एक गोल कर जीत दिलाई। दूसरा मैच रेड और येलो हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने यैलो हाउस को 2-1 हराकर जीत दर्ज कराई। प्रजन्य व सिद्धार्थ ने एक-एक गोल किया। रेड हाउस के प्रजन्य व ब्लू हाउस के अयान को प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया। प्रतियोगिता में राजीव कुमार, अजीत, बबलेश कुमार, दीपक कुमार, आदित्य, कृष्ण, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
