{"_id":"69468f0072b7a317e60cba78","slug":"abandon-ego-and-adopt-the-path-of-devotion-chandramati-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-143802-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहंकार को त्यागकर भक्ति का मार्ग अपनाएंं : चंद्रमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अहंकार को त्यागकर भक्ति का मार्ग अपनाएंं : चंद्रमति
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो नंबर 20केएआर 1
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में शनिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओें ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
इसके बाद अभिषेक, शांतिधारा और मंडप की शुद्धि करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने 48 दीपों से भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा की। धर्म सभा में आर्यिका चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। मनुष्य को अहंकार को त्यागकर भक्ति का मार्ग अपनाकर जपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। भगवान की भक्ति करने से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, मोहित जैन, महेश जैन, अभिषेक जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, प्रवीन जैन मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में शनिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओें ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
इसके बाद अभिषेक, शांतिधारा और मंडप की शुद्धि करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने 48 दीपों से भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा की। धर्म सभा में आर्यिका चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। मनुष्य को अहंकार को त्यागकर भक्ति का मार्ग अपनाकर जपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। भगवान की भक्ति करने से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, मोहित जैन, महेश जैन, अभिषेक जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, प्रवीन जैन मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
