{"_id":"6777831eee7e02fee20fd446","slug":"accident-in-baghpat-scorpio-hits-bike-infant-girl-dies-a-painful-death-three-injured-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident In Baghpat: स्कार्पियो ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दुधमुंही बच्ची की दर्दनाक मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident In Baghpat: स्कार्पियो ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दुधमुंही बच्ची की दर्दनाक मौत, तीन घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 03 Jan 2025 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
बागपत जनपद के ढिकोली-रटौल मार्ग पर एक स्कार्पियो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन माह की बच्ची की माैत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागपत जनपद के ढिकोली रटौल मार्ग पर खैला मोड़ के समीप देर शाम एक स्कार्पियो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिसमे महिला बच्ची सहित चार घायल हो गये जिसमे उपचार के दौरान एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार अहमदनगर नगला बड़ी निवासी दीपक पुत्र सुरेन्द्र अपनी बहन दीपा भांजी पूर्णमा व तीन माह की भांजी लक्ष्मी को बाईक पर दोघट से लेकर गांव आ रहा था, जब वह ढिकोली रटौल मार्ग पर खैला मोड़ के पास पहुंचा तो सड़क में बने जंप के पास जैसे ही उसने बाईक धीरे की तो पीछे से आ रही स्कारपियो ने बाईक को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सर्दी का सितम जारी: वेस्ट यूपी में कोल्ड डे कंडीशन, कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, छाया घना कोहरा, अभी राहत नहीं
टक्कर लगते ही दीपा और उसकी गोद में मौजूद तीन माह की लक्ष्मी उछल कर स्कार्पियो के टायर के आगे गिर गई। दीपा भी टक्कर लगते ही जमीन पर गिर पड़ी। हादसे में दीपा और उसकी ननद पूर्णिमा और पति दीपक भी घायल हो गया।
राहगीरों ने देखा तो घायलों ने लक्ष्मी और दीपा की हालत खराब होने पर उन्हें तुरंत दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान मासूम लक्ष्मी की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। दीपा, पूर्णिमा वह दीपक की हालत ठीक बताई गई है।