{"_id":"6945802ca3e62ecd5004c703","slug":"baghpat-12th-class-student-was-hit-by-a-bike-while-running-he-stopped-breathing-before-reaching-the-hospital-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: दौड़ लगाते 12वीं के छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गईं सांसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: दौड़ लगाते 12वीं के छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गईं सांसें
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:11 PM IST
सार
Death in accident: रमाला टांडा मार्ग पर लूंब गांव की नहर के पास किरठल निवासी पवन दौड़ लगा रहा था। तभी उसे एक बाइक ने टक्कार मार दी। पवन की मौत होने पर परिवार को रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
पवन की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टांडा मार्ग पर लूंब गांव की नहर के पास दौड़ लगा रहे 12वीं कक्षा के छात्र पवन (16) निवासी किरठल को बाइक ने टक्कर मार दी। घायल पवन की मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
Trending Videos
किरठल गांव निवासी पवन कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था, जो बृहस्पतिवार शाम अकेले ही रमाला-टांडा मार्ग पर दौड़ लगाने गए था। लूंब गांव की नहर के पास पहुंचे तो एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विपिन दूर जाकर गिरा। दूर से घटना देख रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो चालक ने बाइक तेज दौड़ा दी। इससे कई राहगीर उसकी चपेट में आने से बचे।
हादसे की सूचना पर आए परिवार वाले घायल पवन को बड़ौत के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के रास्ते में पवन की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर आए परिवार वाले घायल पवन को बड़ौत के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के रास्ते में पवन की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पवन तीन भाइयों में छोटा था और उसके पिता कृष्ण, दो बड़े भाई ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। इसमें जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बाइक सवार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
कोहरे में सड़क पर दौड़ न लगाएं
कोहरे में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं तो सुबह और शाम के समय सड़कों पर दौड़ लगाने वाले युवा भी हादसों में घायल हो रहे है। टांडा-रमाला मार्ग पर 12वीं कक्षा के छात्र पवन की मौत होने के अलावा भी कई हादसे हो चुके हैं। इसमें टीआई सतेंद्र सिंह का कहना है कि कोहरे में ऐसी सड़कों पर दौड़ लगाने से बचें, जहां से वाहन ज्यादा गुजरते हैं। मैदान या फिर गांव के खाली मार्गों पर ही दौड़ लगाएं।
कोहरे में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं तो सुबह और शाम के समय सड़कों पर दौड़ लगाने वाले युवा भी हादसों में घायल हो रहे है। टांडा-रमाला मार्ग पर 12वीं कक्षा के छात्र पवन की मौत होने के अलावा भी कई हादसे हो चुके हैं। इसमें टीआई सतेंद्र सिंह का कहना है कि कोहरे में ऐसी सड़कों पर दौड़ लगाने से बचें, जहां से वाहन ज्यादा गुजरते हैं। मैदान या फिर गांव के खाली मार्गों पर ही दौड़ लगाएं।
