{"_id":"694597e562ae11cd0702976c","slug":"baghpat-a-young-man-distributing-wedding-cards-died-in-an-accident-got-hit-by-a-tractor-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: शादी के कार्ड बांट रहे युवक की हादसे में मौत, ट्रैक्टर की चपेट में आया, मातम में बदलीं घर की खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: शादी के कार्ड बांट रहे युवक की हादसे में मौत, ट्रैक्टर की चपेट में आया, मातम में बदलीं घर की खुशियां
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:52 PM IST
सार
दाहा-बरनावा मार्ग पर एक किसान सूखे पेड़ को रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से खींच रहा था। तभी रस्सी टूट गई और नितेश उसकी चपेट में आ गया। वह मुजफ्फरनगर जिले के टांडा माजरा में सैलून चलाता था। 26 दिसंबर को शादी होनी थी।
विज्ञापन
नितेश की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच सड़क हादसे में सैलून संचालक नितेश उर्फ जोनी (24) निवासी टांडा माजरा जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। वह दाहा में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा जा रहा था। जेब में मिले दस्तावेजों से पहचान करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Trending Videos
दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच में शुक्रवार शाम को एक किसान सूखे पेड़ से रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से उसे खींच रहा था। वह रस्सी टूट गई और वहां से गुजर रहा नितेश उर्फ जोनी उस रस्सी की चपेट में आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और नितेश भी पेड़ में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को छोड़कर किसान भाग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां आए पुलिसकर्मी घायल नितेश को बिनौली सीएचसी लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को नितेश की शादी होनी थी। इसके लिए नितेश शुक्रवार को दाहा में रिश्तेदारी में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा भी कार्ड बांटने जा रहा था। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया।
शादी की चल रहीं थीं तैयारियां, घर में पसरा मातम
बिनौली सीएचसी पहुंचे रिश्तेदार संजय ने बताया कि नितेश उर्फ जोनी पांच भाई बहनों में चौथे नंबर के थे। नितेश के परिवार में भाई हरीश, शनि, अंकुर और बहन ऋतु, मां उषा रह गए है। नितेश की 26 दिसंबर की शादी तय होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था और तैयारियां चल रही थी। हादसे में नितेश की मौत होने से परिवार में मातम पसर गया।
थाना दोघट के जांच अधिकारी दिनेश पाल का कहना है कि सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। इसमें शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर चलाने वाले किसान का पता लगाया जा रहा है।
बिनौली सीएचसी पहुंचे रिश्तेदार संजय ने बताया कि नितेश उर्फ जोनी पांच भाई बहनों में चौथे नंबर के थे। नितेश के परिवार में भाई हरीश, शनि, अंकुर और बहन ऋतु, मां उषा रह गए है। नितेश की 26 दिसंबर की शादी तय होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था और तैयारियां चल रही थी। हादसे में नितेश की मौत होने से परिवार में मातम पसर गया।
थाना दोघट के जांच अधिकारी दिनेश पाल का कहना है कि सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। इसमें शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर चलाने वाले किसान का पता लगाया जा रहा है।
