सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat: A young man distributing wedding cards died in an accident, got hit by a tractor

Baghpat: शादी के कार्ड बांट रहे युवक की हादसे में मौत, ट्रैक्टर की चपेट में आया, मातम में बदलीं घर की खुशियां

अमर उजाला नेटवर्क, बागपत Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 19 Dec 2025 11:52 PM IST
सार

दाहा-बरनावा मार्ग पर एक किसान सूखे पेड़ को रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से खींच रहा था। तभी रस्सी टूट गई और नितेश उसकी चपेट में आ गया। वह मुजफ्फरनगर जिले के टांडा माजरा में सैलून चलाता था। 26 दिसंबर को शादी होनी थी। 

विज्ञापन
Baghpat: A young man distributing wedding cards died in an accident, got hit by a tractor
नितेश की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच सड़क हादसे में सैलून संचालक नितेश उर्फ जोनी (24) निवासी टांडा माजरा जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। वह दाहा में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा जा रहा था। जेब में मिले दस्तावेजों से पहचान करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Trending Videos

 

दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच में शुक्रवार शाम को एक किसान सूखे पेड़ से रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से उसे खींच रहा था। वह रस्सी टूट गई और वहां से गुजर रहा नितेश उर्फ जोनी उस रस्सी की चपेट में आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और नितेश भी पेड़ में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को छोड़कर किसान भाग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

वहां आए पुलिसकर्मी घायल नितेश को बिनौली सीएचसी लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को नितेश की शादी होनी थी। इसके लिए नितेश शुक्रवार को दाहा में रिश्तेदारी में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा भी कार्ड बांटने जा रहा था। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया।
 

शादी की चल रहीं थीं तैयारियां, घर में पसरा मातम
बिनौली सीएचसी पहुंचे रिश्तेदार संजय ने बताया कि नितेश उर्फ जोनी पांच भाई बहनों में चौथे नंबर के थे। नितेश के परिवार में भाई हरीश, शनि, अंकुर और बहन ऋतु, मां उषा रह गए है। नितेश की 26 दिसंबर की शादी तय होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था और तैयारियां चल रही थी। हादसे में नितेश की मौत होने से परिवार में मातम पसर गया।
थाना दोघट के जांच अधिकारी दिनेश पाल का कहना है कि सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। इसमें शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर चलाने वाले किसान का पता लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed