{"_id":"6945a44137d2360ca2077b79","slug":"salon-owner-distributing-wedding-cards-dies-in-road-accident-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143762-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: अपनी शादी के कार्ड बांट रहे सैलून संचालक की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: अपनी शादी के कार्ड बांट रहे सैलून संचालक की सड़क हादसे में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
दाहा/दोघट। दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच सड़क हादसे में सैलून संचालक नितेश उर्फ जोनी (24) निवासी टांडा माजरा जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। वह दाहा में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा जा रहा था। जेब में मिले दस्तावेजों से पहचान करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच में शुक्रवार शाम को एक किसान सूखे पेड़ से रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से उसे खींच रहा था। वह रस्सी टूट गई और वहां से गुजर रहा नितेश उर्फ जोनी उस रस्सी की चपेट में आ गया।
इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और नितेश भी पेड़ में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को छोड़कर किसान भाग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
वहां आए पुलिसकर्मी घायल नितेश को बिनौली सीएचसी लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को नितेश की शादी होनी थी। इसके लिए नितेश शुक्रवार को दाहा में रिश्तेदारी में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा भी कार्ड बांटने जा रहा था। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया।
Trending Videos
दाहा/दोघट। दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच सड़क हादसे में सैलून संचालक नितेश उर्फ जोनी (24) निवासी टांडा माजरा जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। वह दाहा में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा जा रहा था। जेब में मिले दस्तावेजों से पहचान करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दाहा-बरनावा मार्ग पर नंगला कनवाड़ा व पलड़ी गांव के बीच में शुक्रवार शाम को एक किसान सूखे पेड़ से रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से उसे खींच रहा था। वह रस्सी टूट गई और वहां से गुजर रहा नितेश उर्फ जोनी उस रस्सी की चपेट में आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और नितेश भी पेड़ में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को छोड़कर किसान भाग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
वहां आए पुलिसकर्मी घायल नितेश को बिनौली सीएचसी लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को नितेश की शादी होनी थी। इसके लिए नितेश शुक्रवार को दाहा में रिश्तेदारी में अपनी शादी के कार्ड बांटकर बरनावा भी कार्ड बांटने जा रहा था। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया।
