{"_id":"6945a3cd1445f60a8504261b","slug":"the-cold-increased-fog-continued-to-fall-throughout-the-night-visibility-was-zero-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143774-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बढ़ी ठंड... रातभर बरसती रही कोहरे की फुहार, शून्य रही दृश्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बढ़ी ठंड... रातभर बरसती रही कोहरे की फुहार, शून्य रही दृश्यता
विज्ञापन
बागपत में कोहरे के बीच हाइवे पार करते लोग l संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में पिछले कई दिन से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और सर्द हवा ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। कोहरे की फुहार रातभर बरसती रही, जिससे सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिन चढ़ने के साथ सूर्य की किरणें दिखाई तो दीं, लेकिन वे कोहरे और ठंडी हवा के आगे बेअसर साबित हुईं। पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही, जिससे लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई। सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिला।
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। घने कोहरे के चलते सुबह के समय रोजमर्रा के कामों में भी देरी हुई। बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और देर से चहल-पहल शुरू हुई।
ठंड और कोहरे की वजह से लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। दिनभर आसमान में धुंध छाई रही, जिससे वातावरण में नमी बनी रही और ठंड का एहसास और अधिक बढ़ गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा।
Trending Videos
बागपत। जिले में पिछले कई दिन से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और सर्द हवा ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। कोहरे की फुहार रातभर बरसती रही, जिससे सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिन चढ़ने के साथ सूर्य की किरणें दिखाई तो दीं, लेकिन वे कोहरे और ठंडी हवा के आगे बेअसर साबित हुईं। पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही, जिससे लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई। सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। घने कोहरे के चलते सुबह के समय रोजमर्रा के कामों में भी देरी हुई। बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और देर से चहल-पहल शुरू हुई।
ठंड और कोहरे की वजह से लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। दिनभर आसमान में धुंध छाई रही, जिससे वातावरण में नमी बनी रही और ठंड का एहसास और अधिक बढ़ गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा।
