{"_id":"6945a36fcea8ea9e56043f29","slug":"a-truck-carrying-gas-cylinders-overturned-on-the-economic-corridor-in-fog-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143776-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कोहरे में इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ा गैस सिलिंडरों का ट्रक पलटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कोहरे में इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ा गैस सिलिंडरों का ट्रक पलटा
विज्ञापन
हलालपुर मंदिर के पास पलटा गन्ने से लदा ट्रक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। कोहरे में दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ा गैस सिलिंडरों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे गैस सिलिंडर कॉरिडोर पर फैल गए। हादसे में चालक आदेश निवासी गजरौला और सहायक राहुल घायल हो गए।
गजरौला निवासी आदेश अपने सहायक राहुल के साथ बृहस्पतिवार रात लोनी से गैस सिलिंडरों का ट्रक लेकर सहारनपुर जा रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो कोहरा अधिक होने की वजह से उनका ट्रक दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ गया। इस दौरान डिवाइडर पर चढ़ने के बाद उनका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में लदे गैस सिलिंडर कॉरिडोर पर फैल गए और वहां पर जाम भी लग गया। वहां आए पुलिसकर्मियों ने गैस सिलिंडरों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। सूचना मिलने पर एलपीजी कंपनी के अधिकारी भी वहां आ गए। टीआई सतेंद्र सिंह का कहना है कि कोहरे में सावधानी से चलना चाहिए और वाहन की गति तेज न रखें।
-- कोहरे में गन्ने का ट्रक पलटने से खंभा टूटा
छपरौली। हलालपुर गांव में मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण गन्ने का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आने से बिजली का खंभा भी टूट गया और आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण राजपाल कर्मवीर, कृष्णपाल, सोनू आदि ने बताया कि गन्ने के ओवरलोड ट्रकों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। उन्होंने अफसरों से ट्रकों में मानकों के अनुसार गन्ना लदवाने की मांग की।
Trending Videos
बागपत। कोहरे में दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ा गैस सिलिंडरों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे गैस सिलिंडर कॉरिडोर पर फैल गए। हादसे में चालक आदेश निवासी गजरौला और सहायक राहुल घायल हो गए।
गजरौला निवासी आदेश अपने सहायक राहुल के साथ बृहस्पतिवार रात लोनी से गैस सिलिंडरों का ट्रक लेकर सहारनपुर जा रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो कोहरा अधिक होने की वजह से उनका ट्रक दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चढ़ गया। इस दौरान डिवाइडर पर चढ़ने के बाद उनका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में लदे गैस सिलिंडर कॉरिडोर पर फैल गए और वहां पर जाम भी लग गया। वहां आए पुलिसकर्मियों ने गैस सिलिंडरों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। सूचना मिलने पर एलपीजी कंपनी के अधिकारी भी वहां आ गए। टीआई सतेंद्र सिंह का कहना है कि कोहरे में सावधानी से चलना चाहिए और वाहन की गति तेज न रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
छपरौली। हलालपुर गांव में मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण गन्ने का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आने से बिजली का खंभा भी टूट गया और आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण राजपाल कर्मवीर, कृष्णपाल, सोनू आदि ने बताया कि गन्ने के ओवरलोड ट्रकों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। उन्होंने अफसरों से ट्रकों में मानकों के अनुसार गन्ना लदवाने की मांग की।
