Baghpat: रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल की हृदयगति रुकने से मौत, गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
बागपत जनपद में रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल की हृदयगति रुकने से मौत, गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
विस्तार
रटौल थानाक्षेत्र में साकंलपुठी गांव निवासी रेलवे पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शव को दिल्ली से गांव लाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
साकंलपुठी गांव निवासी 53 वर्षीय अनिल सांगवान पुत्र अतर सिंह रेलवे पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर थी। वर्तमान में वह परिवार सहित मेरठ स्थित आवास पर रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: इंडेंट बढ़ाने की मांग: हाड़ कंपाती ठंड में भी अडिग किसान, मेरठ में रातभर धरने पर डटे भाकियू कार्यकर्ता
बताया गया कि ड्यूटी के दौरान रात के समय अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथियों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के रेलवे अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। दिल्ली से शव को गांव लाया गया, जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
