{"_id":"6943eda0a00901531304e86d","slug":"students-showed-great-enthusiasm-in-the-olympiad-exam-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143683-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों में दिखा उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
विज्ञापन
विज्ञापन
-अमर उजाला की सामान्य ज्ञान की नेशनल ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए कक्षा तीन से 10वीं तक के विद्यार्थी
फोटो-तीन की सीरिज
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर अमर उजाला की सामान्य ज्ञान की नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। वहां कक्षा तीन से 10वीं तक के 92 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
अमर उजाला की ओर से छात्र-छात्राओं का ज्ञान परखने के लिए नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रधानाचार्य दीपा चौधरी व कोआर्डिनेटर जावेद ने बताया कि जय पार्वती स्कूल रमाला में पंजीकृत 47 विद्यार्थियों में 46 ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य शरण शर्मा व कोआर्डिनेटर दीपा चौहान ने बताया कि जेपी स्कूल बड़ौत में पंजीकृत 37 विद्यार्थियों में 36 ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य सुबोध चौहान व कोआर्डिनेटर संजीव कुमार ने बताया कि गोडविन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट किरठल में 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा जनपद स्तर की है और इसमें सफल होने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है और समस्या होने पर परीक्षार्थी टोल फ्री नंबर 1800-121-1166 पर सपंर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
फोटो-तीन की सीरिज
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर अमर उजाला की सामान्य ज्ञान की नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। वहां कक्षा तीन से 10वीं तक के 92 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
अमर उजाला की ओर से छात्र-छात्राओं का ज्ञान परखने के लिए नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रधानाचार्य दीपा चौधरी व कोआर्डिनेटर जावेद ने बताया कि जय पार्वती स्कूल रमाला में पंजीकृत 47 विद्यार्थियों में 46 ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य शरण शर्मा व कोआर्डिनेटर दीपा चौहान ने बताया कि जेपी स्कूल बड़ौत में पंजीकृत 37 विद्यार्थियों में 36 ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य सुबोध चौहान व कोआर्डिनेटर संजीव कुमार ने बताया कि गोडविन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट किरठल में 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा जनपद स्तर की है और इसमें सफल होने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है और समस्या होने पर परीक्षार्थी टोल फ्री नंबर 1800-121-1166 पर सपंर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
