Baghpat: हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत
खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
बागपत जनपद के खेकड़ा थानाक्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर डुंडाहेड़ा गांव के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजेंदर उर्फ जयराम चंदेला (35) के रूप में हुई है, जो ट्रॉनिका सिटी में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था।
पीछे से मारी ट्रैक्टर ने टक्कर
हसनपुर मसूरी गांव निवासी अरविंद कुमार ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि उसका तहेरा भाई जयराम चंदेला बाइक से मंडोला से घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने, जो पानी के टैंकर से जुड़ा हुआ था, उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: Meerut: वर्दी का रौब पड़ा भारी, दंपती से अभद्रता करने वाली महिला दरोगा लाइन हाजिर
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन जयराम को उपचार के लिए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फरार चालक की तलाश में पुलिस
अरविंद कुमार ने पुलिस से आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
