Baghpat: खेकड़ा में पुलिसकर्मी के फ्लैट में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा परिवार, लाखों का सामान जलकर राख
बागपत के खेकड़ा स्थित एनबीसीसी कॉलोनी में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी के फ्लैट में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
विस्तार
बागपत जनपद के खेकड़ा की एनबीसीसी कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग तीसरी मंजिल पर स्थित उस फ्लैट में लगी, जिसमें गौतमबुद्धनगर निवासी भारत रहते हैं, जो डायल 112 सेवा में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात हैं।
स्कूल बस छोड़ने गई थी पत्नी
आग लगने के समय भारत की पत्नी ओमीता बच्चों को स्कूल बस में छोड़ने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान अचानक फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं, जिससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 20 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
दमकल ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फ्लैट में रखा करीब तीन लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।
बड़ा हादसा टला
आग बुझने के बाद कॉलोनीवासियों और परिजनों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि घटना के वक्त फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
