{"_id":"693e7bab7c2578f77f08ef2e","slug":"baghpat-lekhpal-who-went-to-chandigarh-to-watch-t-20-match-died-of-heart-attack-was-posted-in-baraut-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: टी-20 मैच देखने चंडीगढ़ गई लेखपाल की हार्ट अटैक से मौत, बड़ौत तहसील में थीं तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: टी-20 मैच देखने चंडीगढ़ गई लेखपाल की हार्ट अटैक से मौत, बड़ौत तहसील में थीं तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Dec 2025 02:26 PM IST
सार
बड़ौत तहसील की लेखपाल पूजा चंडीगढ़ में अपनी सहेली के कमरे पर रुकी थीं, वहीं पर उनको हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जान नहीं बचाई जा सकी।
विज्ञापन
लेखपाल पूजा की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर निवासी लेखपाल पूजा (32) की चंडीगढ़ में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वह चंडीगढ़ में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच देखने गई थी। अपनी सहेली के कमरे में उनको हार्ट अटैक आया। परिजनों ने शव गांव लाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है।
Trending Videos
मंसूरपुर निवासी पूजा पुत्री राजकुमार बड़ौत तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थी। पूजा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे 20-20 मैच को देखने के लिए चंडीगढ़ गई थीं। जहां वह अपनी सहेली जो चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है, उसके कमरे पर रुकी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहेली के कमरे पर ही उनको हार्ट अटैक आया। बताया गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत होने की पुष्टि की। इस घटना की सूचना मिलने ही परिजन चंडीगढ़ रवाना हो गए। शव को मंसूरपुर लाकर शनिवार रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक लेखपाल पूजा की एक बहन और एक भाई है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने मे लगे हैं।
ये भी देखें...
प्रधानी की रंजिश में हत्या: ऋषिपाल की पीठ में मारी गोली सीने के पार निकली, चुनाव से पहले पाला बदलने पर वारदात
ये भी देखें...
प्रधानी की रंजिश में हत्या: ऋषिपाल की पीठ में मारी गोली सीने के पार निकली, चुनाव से पहले पाला बदलने पर वारदात