{"_id":"693f10df858ebfbcf5049c89","slug":"the-wife-upon-learning-of-her-husbands-second-wedding-procession-created-a-ruckus-and-the-wedding-guests-fled-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143497-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: पति करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने आकर कर दिया हंगामा, चोरी-छिपे अलीगढ़ गई बरात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: पति करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने आकर कर दिया हंगामा, चोरी-छिपे अलीगढ़ गई बरात
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:02 AM IST
सार
शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में महिला जबरूद ने हंगामा करते हुए बताया कि उसकी शादी अल्ताफ से 14 साल पहले हुई थी। कोई बच्चा न होने पर कुछ महीने पहले उसे तलाक दे दिया था। मामला कोर्ट में चल रहा है।
विज्ञापन
बागपत के मुगलपुरा मोहल्ले स्थित पति के घर के बाहर हंगामा करतीं महिला जबरूद।
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में रविवार शाम को पति अल्ताफ की दूसरी बरात जाने से पहले पत्नी जबरूद पुलिस लेकर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देखते ही बराती वहां से भाग गए और दूल्हा दूसरी गली से कार में बैठकर बरात लेकर चला गया। इसको लेकर वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिसकर्मी दूल्हे के पिता को पकड़कर कोतवाली ले आए, जो छोड़े जाने के बाद बरात में शामिल होने अलीगढ़ चला गया।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर निवासी महिला जबरूद ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले मोहल्ला मुगलपुरा के अल्ताफ के साथ हुई थी। शादी के बाद बच्चा नहीं होने पर पति के साथ विवाद होने लगा। बकरीद से पहले पति ने उसे तीन तलाक देकर घर भेज दिया। इसकी शिकायत पर मीरापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने उसके पति अल्ताफ का निकाह अलीगढ़ की एक महिला से तय कर दिया, जो रविवार दोपहर बरात लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी शिकायत पर पुलिसकर्मी वहां आए तो ससुराल वालों ने छिपाकर उसके पति को दूसरी गली में कार में बैठाकर बरात लेकर भेज दिया। वहीं बरात में जाने के लिए तैयार खड़े बराती पुलिसकर्मियों को देखते ही भाग गए तो कुछ इधर-उधर घर में छिप गए।
इस मामले में जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि महिला का पति पहले ही बरात लेकर जा चुका था। इसके बाद महिला भी शिकायत दिए बिना ही चली गई। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ससुर बोला - तीन तलाक देने के बाद घर में रखा तो सही नहीं माना जाएगा
महिला के ससुर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि शादी के 14 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर बकरीद से चार दिन पहले बेटे अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी में विवाद हो गया था। बेटे ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उन्होंने पुत्रवधू को कार में बैठाकर मायके भेज दिया। इसकी शिकायत मीरापुर थाने में होने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, जिसमें उन्होंने जमानत करा ली। अब पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ससुर मोहम्मद हुसैन ने कहा कि तीन तलाक के बाद वह पुत्रवधू को अपने घर में नहीं रख सकते, क्योंकि तीन तलाक के बाद महिला को घर में रखना सही नहीं माना जाता। मीरापुर थाने में दर्ज मुकदमे में न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा।
महिला के ससुर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि शादी के 14 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर बकरीद से चार दिन पहले बेटे अल्ताफ हुसैन और उसकी पत्नी में विवाद हो गया था। बेटे ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उन्होंने पुत्रवधू को कार में बैठाकर मायके भेज दिया। इसकी शिकायत मीरापुर थाने में होने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, जिसमें उन्होंने जमानत करा ली। अब पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ससुर मोहम्मद हुसैन ने कहा कि तीन तलाक के बाद वह पुत्रवधू को अपने घर में नहीं रख सकते, क्योंकि तीन तलाक के बाद महिला को घर में रखना सही नहीं माना जाता। मीरापुर थाने में दर्ज मुकदमे में न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा।