Baghpat: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मायके का हत्या का आरोप, दहेज विवाद में फिर उजड़ी एक और जिंदगी
बागपत के काजीपुरा मोहल्ले में 27 वर्षीय विवाहिता शहरीन का शव फांसी पर लटका मिला। मायके पक्ष ने दहेज में कार की मांग और लगातार मारपीट का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
बागपत जनपद के काजीपुरा मोहल्ले में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 27 वर्षीय विवाहिता शहरीन का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और कुछ ही देर में मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए।
शव को फंदे से लटका देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए और उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। मायके वालों का कहना है कि शहरीन आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती, इसलिए उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घर में उस समय स्थिति काफी तनावपूर्ण थी और ससुराल पक्ष के लोग स्पष्ट जानकारी देने से बचते दिखे।
यह भी पढ़ें: Meerut: जेल में कौन कराना चाहता था वारदात? कारतूस सहित दो युवक पकड़े, हिस्ट्रीशीटर का नाम उछला, पुलिस अलर्ट
मेरठ जिले के खिवाई गांव निवासी बिलाल, जो शहरीन के तहेरे भाई हैं, ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी बहन की शादी काजीपुरा के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी थी। आरोप है कि कार न देने पर शहरीन के साथ कई बार मारपीट होती रही और उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया गया।
विवाद बढ़ने पर दो सप्ताह पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी, जिसमें समझौता कराया गया और पंचायत के फैसले के बाद ही शहरीन को मायके से वापस ससुराल भेजा गया। बिलाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिली कि शहरीन की हत्या कर दी गई है। उन्होंने जब ससुराल वालों को फोन किया तो किसी ने बात नहीं की। मायके पक्ष का यह भी कहना है कि जब वे बागपत पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई, जिससे उनके शक और गहरा गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी कार्रवाई
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला गंभीर प्रकृति का है और दहेज उत्पीड़न तथा हत्या के आरोपों की हर एंगल से जांच की जा रही है।
शुरुआती पूछताछ में ससुराल पक्ष के बयान संदिग्ध पाए गए हैं, हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने घर के अंदर की स्थितियों, फंदे के तरीके और संबंधों में तनाव को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और मायके पक्ष लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।