{"_id":"6947dc333f8808432f08b0e6","slug":"baghpat-youth-died-due-to-cold-in-rahtana-village-dead-body-found-lying-near-liquor-vend-brother-said-this-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: रहतना गांव में ठंड से युवक की मौत, शराब के ठेके के पास पड़ा मिला शव, रोते हुए ये बोला भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: रहतना गांव में ठंड से युवक की मौत, शराब के ठेके के पास पड़ा मिला शव, रोते हुए ये बोला भाई
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:08 PM IST
सार
रहतना गांव में पलड़ी निवासी कुलदीप का शव पड़ा मिला। पुलिस ने आकर परिजनों को सूचना दी। कुलदीप के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। भाई रविंद्र ने ठंड से मौत होने की बात कही है।
विज्ञापन
कुलदीप की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रहतना गांव में शराब ठेके के पास कुलदीप (30) निवासी पलड़ी की मौत हो गई। उसका शव रास्ते में पड़ा हुआ मिला। कुलदीप के भाई रविंद्र ने ठंड से मौत होने की बात कही है।
Trending Videos
पलड़ी गांव निवासी रविंद्र ने नम आंखों के साथ बताया कि उसका छोटा भाई कुलदीप शुक्रवार शाम अपने आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए रहतना गांव गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। उन्होंने रात में तलाश भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार सुबह रहतना गांव में शराब ठेकेदार के पास सड़क के किनारे कुलदीप का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं उसकी साइकिल भी थोड़ी दूर पड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला।
रविंद्र ने बताया कि कुलदीप की तबीयत खराब चल रही थी। वापस लौटते समय हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हुई है। कुलदीप अविवाहित था, उसके एक भाई की एक साल पहले मौत हो गई थी। जांच अधिकारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत होने के कारणों का पता चलेगा।
