{"_id":"68f928ca7066aad8420d1e67","slug":"bank-accounts-were-rented-for-rs-30000-each-and-were-defrauded-of-rs-15-crore-baghpat-news-c-28-1-bag1001-140583-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बैंक खाते 30-30 हजार रुपये में किराए पर देकर करा दी डेढ़ कराेड़ की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बैंक खाते 30-30 हजार रुपये में किराए पर देकर करा दी डेढ़ कराेड़ की ठगी
विज्ञापन

बैंक खाते 30-30 हजार रुपये में किराए पर देकर करा दी डेढ़ कराेड़ की ठगी की खबर से संबंधित फोटो l
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। ईदरीशपुर गांव के मजदूरों ने 30-30 हजार रुपये में बैंक खाते किराए पर देकर चार राज्यों के छह लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करा दी। मजदूरों के बैंक खातों में ठगी की बड़ी रकम आने पर पुलिस अलर्ट हो गई और ये बैंक खाते रडार पर आ गए। जांच में जुटी साइबर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हो गया। अब साइबर पुलिस ने साइबर ठगों को किराए पर बैंक खाते देने वाले अन्य मजदूरों की तलाश शुरू कर दी। ईदरीशपुर गांव के मजदूर के बैंक खाते में साइबर ठगी के एक करोड़ रुपये आने की सूचना पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के छह लोगों से ठगे गए 1.69 करोड़ रुपये ईदरीशपुर गांव के मजदूरों के बैंक खातों में आए और निकाल लिए गए। इसके बाद पुलिस ने ईदरीशपुर गांव के आदिल, शहवाज और सोमान को गिरफ्तार का पूछताछ की।
पूछताछ में आदिल ने बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर सोमान और शहवाज को दे दिया था। उन्होंने बैंक खाता वसीम, मोनिस उर्फ मोंटी, दानिश को दिए, जिन्होंने वक्कार निवासी बड़ौत को दे दिए। वक्कार निवासी बड़ौत कभी दिल्ली तो कभी दुबई में रहता है, जो बैंक खातों में साइबर ठगी की रकम डलवाकर निकाल लेता है और उन्हें 30-30 हजार रुपये भेज देता है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि शहवाज, सोमान और आदिल के अलावा गांव के काफी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को दे रखे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तीन मजदूरों के अलावा अन्य मजदूरों के खाते में भी साइबर ठगी की बड़ी रकम ट्रांसफर कराई गई है।

Trending Videos
बागपत। ईदरीशपुर गांव के मजदूरों ने 30-30 हजार रुपये में बैंक खाते किराए पर देकर चार राज्यों के छह लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करा दी। मजदूरों के बैंक खातों में ठगी की बड़ी रकम आने पर पुलिस अलर्ट हो गई और ये बैंक खाते रडार पर आ गए। जांच में जुटी साइबर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हो गया। अब साइबर पुलिस ने साइबर ठगों को किराए पर बैंक खाते देने वाले अन्य मजदूरों की तलाश शुरू कर दी। ईदरीशपुर गांव के मजदूर के बैंक खाते में साइबर ठगी के एक करोड़ रुपये आने की सूचना पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के छह लोगों से ठगे गए 1.69 करोड़ रुपये ईदरीशपुर गांव के मजदूरों के बैंक खातों में आए और निकाल लिए गए। इसके बाद पुलिस ने ईदरीशपुर गांव के आदिल, शहवाज और सोमान को गिरफ्तार का पूछताछ की।
पूछताछ में आदिल ने बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर सोमान और शहवाज को दे दिया था। उन्होंने बैंक खाता वसीम, मोनिस उर्फ मोंटी, दानिश को दिए, जिन्होंने वक्कार निवासी बड़ौत को दे दिए। वक्कार निवासी बड़ौत कभी दिल्ली तो कभी दुबई में रहता है, जो बैंक खातों में साइबर ठगी की रकम डलवाकर निकाल लेता है और उन्हें 30-30 हजार रुपये भेज देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में यह भी पता चला कि शहवाज, सोमान और आदिल के अलावा गांव के काफी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को दे रखे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तीन मजदूरों के अलावा अन्य मजदूरों के खाते में भी साइबर ठगी की बड़ी रकम ट्रांसफर कराई गई है।