{"_id":"68f928145a4109256f05ee17","slug":"on-bhaiya-dooj-the-price-of-shells-touched-the-sky-the-price-doubled-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-140573-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: भैया दूज पर गोले के दामों ने छुआ आसमान, दोगुना हो गए दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: भैया दूज पर गोले के दामों ने छुआ आसमान, दोगुना हो गए दाम
विज्ञापन

बागपत के शौकत मार्किट में भैयादूज के पर्व पर भाई के लिए गोला खरीदतीं महिलाएं। संवाद
- फोटो : शहर के एक रेस्टोरेंट में मिठाई खरीदती महिलाएं।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। भैया दूज के त्योहार को लेकर बहनें उत्साहित हैं। यह त्योहार बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा, लेकिन बहनों द्वारा भाई की गोद में दिया जाने वाला गोला महंगा हो गया है। बीते वर्ष के मुकाबले गोले के दाम दोगुना हो गए हैं।
पिछले साल गोला 180 रुपये किलो था जो इस बार 400 रुपये किलो तक दाम पहुंच गए। वहीं भैया दूज के त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही।
भैया दूज के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों को टीका कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बहनें अपने भाइयों को गोला और मिश्री भेंट करतीं हैं। इसी के चलते बुधवार को बाजार में गोला, मिश्री, मिठाई आदि की खूब खरीदारी हुई।
मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही और शहर के बाजार गुलजार रहे। शहर के बड़ा बाजार, गांधी बाजार, शौकत मार्केट, बड़ौत के घंटा बाजार, गांधी रोड, नेहरू रोड, बिनौली रोड, बडौली रोड, ठाकुरद्वारा, बावली रोड पर बाजारों में भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। महिलाओं ने मिठाई की जमकर खरीदारी की। व्यापारी अमित अग्रवाल ने बताया कि बाजार में अच्छी दुकानदारी हुई और काफी भीड़ रही।

Trending Videos
बागपत। भैया दूज के त्योहार को लेकर बहनें उत्साहित हैं। यह त्योहार बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा, लेकिन बहनों द्वारा भाई की गोद में दिया जाने वाला गोला महंगा हो गया है। बीते वर्ष के मुकाबले गोले के दाम दोगुना हो गए हैं।
पिछले साल गोला 180 रुपये किलो था जो इस बार 400 रुपये किलो तक दाम पहुंच गए। वहीं भैया दूज के त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भैया दूज के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों को टीका कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बहनें अपने भाइयों को गोला और मिश्री भेंट करतीं हैं। इसी के चलते बुधवार को बाजार में गोला, मिश्री, मिठाई आदि की खूब खरीदारी हुई।
मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही और शहर के बाजार गुलजार रहे। शहर के बड़ा बाजार, गांधी बाजार, शौकत मार्केट, बड़ौत के घंटा बाजार, गांधी रोड, नेहरू रोड, बिनौली रोड, बडौली रोड, ठाकुरद्वारा, बावली रोड पर बाजारों में भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। महिलाओं ने मिठाई की जमकर खरीदारी की। व्यापारी अमित अग्रवाल ने बताया कि बाजार में अच्छी दुकानदारी हुई और काफी भीड़ रही।