{"_id":"69469ca7151beabd5e04ee08","slug":"demands-were-raised-to-end-sugarcane-transportation-charges-and-stop-underweighting-practices-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143809-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गन्ना भाड़ा खत्म करने, घटतौली बंद करने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गन्ना भाड़ा खत्म करने, घटतौली बंद करने की उठाई मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
- निरपुड़ा गांव में चौपाल पर किसानों ने बैठक कर एक से तीन जनवरी तक मिल को गन्ना नहीं देने का लिया निर्णय
फोटो-छह
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। निरपुड़ा गांव की चौपाल पर शनिवार को किसानों की बैठक हुई। वहां गन्ना भाड़ा खत्म करने व घटतौली बंद करने की मांग को लेकर तीन दिन तक मिलों को गन्ना नहीं देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना भाड़ा तीन रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है और इससे किसानों पर भार पड़ रहा है। गन्ना मूल्य में 30 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसका किसानों को कोई लाभ तक नहीं मिल रहा है। किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर एक जनवरी से तीन जनवरी तक मिलों को गन्ना नहीं देंगे और यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान मांगेराम, ब्रजपाल आर्य, बिजेंद्र राणा, प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, नरेंद्र राणा, जगदीश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-छह
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। निरपुड़ा गांव की चौपाल पर शनिवार को किसानों की बैठक हुई। वहां गन्ना भाड़ा खत्म करने व घटतौली बंद करने की मांग को लेकर तीन दिन तक मिलों को गन्ना नहीं देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना भाड़ा तीन रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है और इससे किसानों पर भार पड़ रहा है। गन्ना मूल्य में 30 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसका किसानों को कोई लाभ तक नहीं मिल रहा है। किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर एक जनवरी से तीन जनवरी तक मिलों को गन्ना नहीं देंगे और यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान मांगेराम, ब्रजपाल आर्य, बिजेंद्र राणा, प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, नरेंद्र राणा, जगदीश आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
