{"_id":"6172fae07da09969cb00e2a9","slug":"dengue-death-of-woman-and-teenager-baghpat-news-mrt561711883","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरफाबाद में डेंगू से महिला की मौत, 15 लोग बुखार से पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरफाबाद में डेंगू से महिला की मौत, 15 लोग बुखार से पीड़ित
विज्ञापन


सरफाबाद में महिला व विनयपुर में किशोर कई दिन से डेंगू से पीड़ित
विनयपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच की
संवाद न्यूज एजेंसी
चांदीनगर। ग्राम सरफाबाद में बृहस्पतिवार शाम डेंगू से एक महिला व विनयपुर में किशोर की मौत हो गई। वहीं, गांव में लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा फॉगिंग कराने की मांग की है।
सरफाबाद निवासी सुनीता (45) पत्नी राजवीर पंद्रह दिन से बुखार से पीड़ित थीं। उनका दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उपचार चल रहा था। उनकी बृहस्पतिवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके कुछ समय बाद मौत हो गई। इसके अतिरिक्त गांव में आरव पुत्र संजय, अमन पुत्र विनोद, रामवीर, मांगे समेत 15 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीण भोपाल, सुरेंद्र, राजवीर, सोनू, विनोद, कपिल, रामवीर ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कराने व दवा का छिड़काव कराने की मांग की है।
उधर, विनयपुर गांव में डेंगू से शिवम (16) की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान डॉ. आदेश नंबरदार व यूपी पुलिस का सिपाही विपिन बंसल में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मरीजों की जांचकर दवा दी। कैंप में 15 मरीजों की मलेरिया, डेंगू, टायफाइड की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। शिविर में करीब 40 मरीजों ने इलाज कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर व डॉ श्रुति ने कैंप का निरक्षण किया। यहां डॉ. संजय, डॉ. नीटू सिंह व ग्राम प्रधान डॉ. आदेश नंबरदार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
विनयपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच की
संवाद न्यूज एजेंसी
चांदीनगर। ग्राम सरफाबाद में बृहस्पतिवार शाम डेंगू से एक महिला व विनयपुर में किशोर की मौत हो गई। वहीं, गांव में लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा फॉगिंग कराने की मांग की है।
सरफाबाद निवासी सुनीता (45) पत्नी राजवीर पंद्रह दिन से बुखार से पीड़ित थीं। उनका दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उपचार चल रहा था। उनकी बृहस्पतिवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके कुछ समय बाद मौत हो गई। इसके अतिरिक्त गांव में आरव पुत्र संजय, अमन पुत्र विनोद, रामवीर, मांगे समेत 15 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीण भोपाल, सुरेंद्र, राजवीर, सोनू, विनोद, कपिल, रामवीर ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कराने व दवा का छिड़काव कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, विनयपुर गांव में डेंगू से शिवम (16) की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान डॉ. आदेश नंबरदार व यूपी पुलिस का सिपाही विपिन बंसल में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मरीजों की जांचकर दवा दी। कैंप में 15 मरीजों की मलेरिया, डेंगू, टायफाइड की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। शिविर में करीब 40 मरीजों ने इलाज कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर व डॉ श्रुति ने कैंप का निरक्षण किया। यहां डॉ. संजय, डॉ. नीटू सिंह व ग्राम प्रधान डॉ. आदेश नंबरदार आदि मौजूद रहे।