{"_id":"68cbf71db94c322a760febf4","slug":"a-truck-driver-died-in-a-collision-between-two-tra-truck-driver-died-in-a-collision-between-two-trucks-on-epeucks-on-epe-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-138622-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: ईपीई पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: ईपीई पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
-राजस्थान से ट्रक में प्लास्टिक लेकर गाजियाबाद आ रहा था चालक
फोटो नंबर 18केएआर 1
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा(बागपत)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक रवि कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
राजस्थान के धौलपुर के सहेड़ी गांव का रहने वाला ट्रक चालक रवि बृहस्पतिवार सुबह ट्रक में प्लास्टिक भरकर राजस्थान से गाजियाबाद आ रहा था। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास मार्ग किनारे खड़े ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया। इससे चालक रवि ट्रक के केबिन में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पता लगने पर वहां आई पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उसके शव को केबिन से बाहर निकलवाया। जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में बताया तो वह भी यहां आ गए। पुलिस के अनुसार हादसे को लेकर शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो नंबर 18केएआर 1
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा(बागपत)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक रवि कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
राजस्थान के धौलपुर के सहेड़ी गांव का रहने वाला ट्रक चालक रवि बृहस्पतिवार सुबह ट्रक में प्लास्टिक भरकर राजस्थान से गाजियाबाद आ रहा था। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास मार्ग किनारे खड़े ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया। इससे चालक रवि ट्रक के केबिन में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पता लगने पर वहां आई पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उसके शव को केबिन से बाहर निकलवाया। जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में बताया तो वह भी यहां आ गए। पुलिस के अनुसार हादसे को लेकर शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन