{"_id":"68c4671a1c01fe20230bae24","slug":"farmer-news-baghpat-news-c-26-1-smrt1047-149458-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गन्ना सहकारी समिति की बैठक में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गन्ना सहकारी समिति की बैठक में हंगामा
विज्ञापन

शामली में माजरा रोड देव गार्डन में आयोजित बैठक में हंगामा करते किसान । संवाद
विज्ञापन
शामली। गन्ना विकास सहकारी समिति शामली की वार्षिक गन्ना संरक्षण बैठक शुक्रवार को भारी हंगामे और शोर-शराबे के बीच समाप्त हुई। बैठक में थानाभवन व ऊन चीनी मिल के खरीद केंद्र काटकर शामली चीनी मिल को पुराने 15 केंद्र दिए जाने और तितावी व खतौली चीनी मिलों के खरीद केंद्र पूर्व की भांति यथावत रखने के सुझाव सामने आए।
सुबह साढ़े 11 बजे माजरा रोड स्थित विवाह मंडप में हुई इस बैठक की अध्यक्षता गन्ना समिति के चेयरमैन विक्रांत छोटा ने की। किसानों ने आरोप लगाया कि शामली गन्ना सहकारी समिति के किसानों का गन्ना ऊन और थानाभवन चीनी मिलों में एक माह की देरी से तौला जाता है। इसको लेकर बैठक में किसान आपस में भिड़ गए।
ऊंचागांव, किशोरपुर, अलीपुर और झाड़खेडी गांवों के किसान दो गुटों में बंट गए। कुछ किसानों ने ऊन मिल के समर्थन में तो कुछ ने शामली मिल के समर्थन में गन्ना आपूर्ति की मांग की।
भैंसवाल के किसानों ने थानाभवन मिल से खरीद केंद्र हटाकर शामली मिल को देने की मांग उठाई। वहीं, फतेहपुर निवासी सरदार चरण सिंह ने ऊन चीनी मिल को उनके गांव का गन्ना आवंटित करने की मांग रखी।
वर्ष 2025-26 पेराई सत्र के लिए अलीपुर, टपराना, मालेंडी प्रथम, मायापुरी, जहानपुरा, पेलखा, लांक सप्तम, भैंसवाल प्रथम, हसनपुर द्वितीय, ताना तृतीय, पीरखेड़ा, सिलावर द्वितीय, बुच्चाखेड़ी, झाड़खेडी, ऊंचागांव सहित पुराने खरीद केंद्र शामली चीनी मिल को आवंटित किए जाएं।
तितावी, खतौली और ऊन चीनी मिलों के खरीद केंद्र यथावत रहें।
समिति के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि भाजू और भैंसवाल के किसानों ने भी थानाभवन मिल से गन्ना खरीद केंद्र हटाकर शामली मिल को आवंटित करने की मांग की है।

Trending Videos
सुबह साढ़े 11 बजे माजरा रोड स्थित विवाह मंडप में हुई इस बैठक की अध्यक्षता गन्ना समिति के चेयरमैन विक्रांत छोटा ने की। किसानों ने आरोप लगाया कि शामली गन्ना सहकारी समिति के किसानों का गन्ना ऊन और थानाभवन चीनी मिलों में एक माह की देरी से तौला जाता है। इसको लेकर बैठक में किसान आपस में भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊंचागांव, किशोरपुर, अलीपुर और झाड़खेडी गांवों के किसान दो गुटों में बंट गए। कुछ किसानों ने ऊन मिल के समर्थन में तो कुछ ने शामली मिल के समर्थन में गन्ना आपूर्ति की मांग की।
भैंसवाल के किसानों ने थानाभवन मिल से खरीद केंद्र हटाकर शामली मिल को देने की मांग उठाई। वहीं, फतेहपुर निवासी सरदार चरण सिंह ने ऊन चीनी मिल को उनके गांव का गन्ना आवंटित करने की मांग रखी।
वर्ष 2025-26 पेराई सत्र के लिए अलीपुर, टपराना, मालेंडी प्रथम, मायापुरी, जहानपुरा, पेलखा, लांक सप्तम, भैंसवाल प्रथम, हसनपुर द्वितीय, ताना तृतीय, पीरखेड़ा, सिलावर द्वितीय, बुच्चाखेड़ी, झाड़खेडी, ऊंचागांव सहित पुराने खरीद केंद्र शामली चीनी मिल को आवंटित किए जाएं।
तितावी, खतौली और ऊन चीनी मिलों के खरीद केंद्र यथावत रहें।
समिति के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि भाजू और भैंसवाल के किसानों ने भी थानाभवन मिल से गन्ना खरीद केंद्र हटाकर शामली मिल को आवंटित करने की मांग की है।