Baghpat: सड़क पर दौड़ती बुलेट अचानक बनी आग का गोला, युवकों ने कूदकर बचाई जान, लोगों ने बनाया वीडियो
Baghpat News : बड़ौत-छपरोली मार्ग पर दौड़ती बुलेट अचानक आग का गोला बन गई। इस दौरान बुलेट सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। उधर, राहगीरों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

विस्तार
बागपत जनपद में बड़ौत-छपरौली मार्ग पर बुधवार को चलती बुलेट में अचानक आग लग गई। बुलेट सवार युवकों ने भागकर जान बचाई और बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन धीरे-धीरे आग बढ़ गई। इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया।

दो युवक बुधवार दोपहर छपरौली रोड पर बड़ौत की ओर बुलेट पर आ रहे थे। तभी दौड़ती बुलेट में आग लग गई। युवकों ने बुलेट से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते बुलेट धू-धू कर जल उठी। बुलेट से काफी देर तक आग की लपटें उठती रहीं और उसके बराबर से वाहन गुजरते रहे। इस दौरान सड़क और आसपास काफी लोग जमा हो गए।
यह भी पढ़ें: UP: बिजनौर के श्रमिक इस्राइल में भवनों को देंगे नया आकार, प्रतिमाह वेतन मिलेगा 1.25 लाख,15 हजार बोनस भी मिलेगा
पास ही एक नर्सिंग होम के कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। इस दौरान कई लोग मोबाइल से आग की वीडियो बनाते हुए नजर आए। इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस को भी मौके पर भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: Pics: सिर पर सजना था सेहरा पर बलिदान से गम में डूबा गांव, घरों में नहीं जले चूल्हे, CM से 50 लाख-नौकरी की मांग