{"_id":"69760aa69d1d062d5d0679d0","slug":"it-was-decided-to-unite-and-strengthen-the-brahmin-community-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-145691-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: ब्राह्मण समाज को एकजुट कर मजबूत करने का निर्णय लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: ब्राह्मण समाज को एकजुट कर मजबूत करने का निर्णय लिया
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो नंबर 25केएआर 2
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे में रविवार को ब्राह्मण समाज की सभी खाप के चौधरियों की बैठक हुुई, जिसमें चौरासी देशखाप चौधरी पंडित सुभाष शर्मा, सर्वखाप के चौधरी नरेश शर्मा, थांबा चौधरी पुनीत भारद्वाज को सभी चौधरी, थांबेदारों, मुखिया ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
वहां सभी ने निर्णय लिया कि एक फरवरी को कस्बे में सर्वखाप सम्मेलन में खाप चौधरियों को सम्मानित किया जाएगा। चौरासी देशखाप चौधरी पंडित सुभाष शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज प्राचीन समय से ही सर्व समाज का नेतृत्व दशा एवं दिशा देने के लिए कर रहा है। वर्तमान परिवेश में कुछ लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज जवाब देगा। सभी ने समाज को एक सूत्र में बांधकर मजबूत करने का निर्णय लिया।
ब्राह्मण समाज के सुरेश चंद्र कौशिक ने कहा कि किसी भी अन्य का ब्राह्मण समाज की खाप में दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खेकड़ा का ब्राह्मण पहले भी एक था और भविष्य में भी अधिक मजबूती से समाज के लिए एकता बनाने का कार्य करेगा। इस मौके पर थांबा चौधरी पट्टी बारू ओमकार भारद्वाज, थांबा चौधरी बामडाैली हरिओम शर्मा, देशखाप के ब्लॉक अध्यक्ष राममेहर शर्मा, थांबा चौधरी बावली सुभाष शर्मा, समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, गठवाल खाप बत्तीसा चौधरी पंडित जय भगवान शास्त्री, थांबा चौधरी पट्टी मेहर हरि भजन शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे में रविवार को ब्राह्मण समाज की सभी खाप के चौधरियों की बैठक हुुई, जिसमें चौरासी देशखाप चौधरी पंडित सुभाष शर्मा, सर्वखाप के चौधरी नरेश शर्मा, थांबा चौधरी पुनीत भारद्वाज को सभी चौधरी, थांबेदारों, मुखिया ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
वहां सभी ने निर्णय लिया कि एक फरवरी को कस्बे में सर्वखाप सम्मेलन में खाप चौधरियों को सम्मानित किया जाएगा। चौरासी देशखाप चौधरी पंडित सुभाष शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज प्राचीन समय से ही सर्व समाज का नेतृत्व दशा एवं दिशा देने के लिए कर रहा है। वर्तमान परिवेश में कुछ लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज जवाब देगा। सभी ने समाज को एक सूत्र में बांधकर मजबूत करने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्राह्मण समाज के सुरेश चंद्र कौशिक ने कहा कि किसी भी अन्य का ब्राह्मण समाज की खाप में दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खेकड़ा का ब्राह्मण पहले भी एक था और भविष्य में भी अधिक मजबूती से समाज के लिए एकता बनाने का कार्य करेगा। इस मौके पर थांबा चौधरी पट्टी बारू ओमकार भारद्वाज, थांबा चौधरी बामडाैली हरिओम शर्मा, देशखाप के ब्लॉक अध्यक्ष राममेहर शर्मा, थांबा चौधरी बावली सुभाष शर्मा, समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, गठवाल खाप बत्तीसा चौधरी पंडित जय भगवान शास्त्री, थांबा चौधरी पट्टी मेहर हरि भजन शर्मा मौजूद रहे।
