{"_id":"697605c6602e1b95bf03b292","slug":"kunal-malik-from-hisawada-will-receive-the-presidents-police-medal-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145681-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: हिसावदा के कुणाल मलिक को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: हिसावदा के कुणाल मलिक को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
-सहारनपुर में सर्विलांस सेल में तैनात हैं हेड कांस्टेबल कुणाल
फोटो-सात
संवाद न्यूज एजेंसी
अमीनगर सराय। हिसावदा गांव के रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल कुणाल मलिक का पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयन हुआ है। उनके चयन होने पर परिजनों व लोगों ने खुशी जताई और गांव पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
हिसावदा गांव निवासी कुणाल मलिक यूपी पुलिस में 2006 में कांस्टेबल भर्ती हुए थे। बदायूं में ट्रेनिंग के बाद मेरठ, शाहजहांपुर, सहारनपुर में उनकी तैनाती रही। इस बीच वह हेड कांस्टेबल हो गए और अब वह सहारनपुर में सर्विलांस सेल में कार्यरत हैं। उनका राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयन हुआ है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश आबाद के ढेर होने पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कुणाल के पिता सेवानिवृत लेखपाल रामकिशन मलिक ने कहा कि पदक के लिए चयन होने से काफी खुशी है और उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
--
रंछाड़ के आकाश दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में होंगे शामिल
फोटो-सात ए
बिनौली। रंछाड़ गांव के किसान मनोज तोमर के बेटे आकाश तोमर सोमवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड शामिल होंगे। समाजसेवी रविंद्र हट्टी ने बताया कि आकाश तोमर बीते वर्ष ही दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने दिल्ली की द्वितीय बटालियन में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। आकाश का गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होना गांव के लिए गर्व की बात है। इसपर रघुनाथ सिंह, प्रमोद, विजयपाल सिंह, सुभाष, मास्टर मामचंद आदि लोगों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
Trending Videos
फोटो-सात
संवाद न्यूज एजेंसी
अमीनगर सराय। हिसावदा गांव के रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल कुणाल मलिक का पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयन हुआ है। उनके चयन होने पर परिजनों व लोगों ने खुशी जताई और गांव पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
हिसावदा गांव निवासी कुणाल मलिक यूपी पुलिस में 2006 में कांस्टेबल भर्ती हुए थे। बदायूं में ट्रेनिंग के बाद मेरठ, शाहजहांपुर, सहारनपुर में उनकी तैनाती रही। इस बीच वह हेड कांस्टेबल हो गए और अब वह सहारनपुर में सर्विलांस सेल में कार्यरत हैं। उनका राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयन हुआ है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश आबाद के ढेर होने पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कुणाल के पिता सेवानिवृत लेखपाल रामकिशन मलिक ने कहा कि पदक के लिए चयन होने से काफी खुशी है और उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंछाड़ के आकाश दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में होंगे शामिल
फोटो-सात ए
बिनौली। रंछाड़ गांव के किसान मनोज तोमर के बेटे आकाश तोमर सोमवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड शामिल होंगे। समाजसेवी रविंद्र हट्टी ने बताया कि आकाश तोमर बीते वर्ष ही दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने दिल्ली की द्वितीय बटालियन में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। आकाश का गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होना गांव के लिए गर्व की बात है। इसपर रघुनाथ सिंह, प्रमोद, विजयपाल सिंह, सुभाष, मास्टर मामचंद आदि लोगों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
