{"_id":"68c5673788c130a7d8034e00","slug":"police-caught-two-people-with-500-kg-of-firecrackerspolice-caught-two-people-with-500-kg-of-firecrackers-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138345-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: पुलिस ने 500 किलो पटाखों के साथ दो लोग पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: पुलिस ने 500 किलो पटाखों के साथ दो लोग पकड़े
विज्ञापन

विज्ञापन
-ट्योढ़ी गांव में एक मकान में रखे गए थे पटाखे
फोटो संख्या 6
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत(बागपत)। पुलिस ने ट्योढ़ी गांव से शनिवार काे 500 किलो पटाखे बरामद कर अमन व नदीम को गिरफ्तार किया। इन पटाखों को दीपावली पर बिक्री के लिए रखा हुआ था।
सीओ विजय कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि ट्योढ़ी गांव में एक मकान में पटाखे रखे हुए हैं, जिन्हें दीपावली पर्व पर बेचने के लिए लाया गया था। एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक लगी हुई है। पुलिस ने छापा मारकर पटाखों की 95 पेटी बरामद कीं, जिनका वजन करीब 500 किलो बताया गया। इनको दिल्ली या अन्य जगहों से खरीदकर यहां पर रखा गया था। सीओ के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Trending Videos
फोटो संख्या 6
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत(बागपत)। पुलिस ने ट्योढ़ी गांव से शनिवार काे 500 किलो पटाखे बरामद कर अमन व नदीम को गिरफ्तार किया। इन पटाखों को दीपावली पर बिक्री के लिए रखा हुआ था।
सीओ विजय कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि ट्योढ़ी गांव में एक मकान में पटाखे रखे हुए हैं, जिन्हें दीपावली पर्व पर बेचने के लिए लाया गया था। एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक लगी हुई है। पुलिस ने छापा मारकर पटाखों की 95 पेटी बरामद कीं, जिनका वजन करीब 500 किलो बताया गया। इनको दिल्ली या अन्य जगहों से खरीदकर यहां पर रखा गया था। सीओ के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन