{"_id":"68c6615cf77aa2420a015f52","slug":"up-due-to-depression-student-jumped-into-yamuna-in-shamli-found-in-baghpat-after-seven-days-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: डिप्रेशन में आकर शामली में यमुना में कूदा छात्र, सात दिन बाद बागपत में मिला, ये हो चुका था हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डिप्रेशन में आकर शामली में यमुना में कूदा छात्र, सात दिन बाद बागपत में मिला, ये हो चुका था हाल
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Shamli News: गांव पंचवटी निवासी आयुर्वेद का छात्र हिमांशु दोस्तों को मैसेज भेजकर यमुना में कूद गया था। बागपत स्थित यमुना में शव मिला, जो कि बुरी तरह फूल चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों की।

हिमांशु की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यमुना में पुराने पुल से कूदे हरियाणा के थाना समालखा के गांव पंचवटी निवासी आयुर्वेद के छात्र हिमांशु (20) का शव एक सप्ताह बाद बरामद हुआ है। शव जनपद बागपत के थाना छपरौली के पास यमुना नदी में मिला है।

Trending Videos
एक सप्ताह पहले छह सितंबर की शाम यमुनानगर में हिमांशु यमुना नदी के पुराने पुल पर पहुंचा था। हिमांशु ने अपने दोस्तों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा था कि वह परेशान होकर सुसाइड कर रहा है। इसके बाद हिमांशु पुल से लटककर यमुना नदी में कूद गया था। पीएसी की फ्लड यूनिट और गोताखोरों ने कई दिन तक उसकी तलाश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार दोपहर जनपद बागपत के थाना छपरौली के गांव जागोश के निकट यमुना नदी में हिमांशु का शव बरामद हो गया। छपरौली पुलिस ने शव को यमुना से बाहर निकालकर पहचान कराई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिमांशु के ताऊ ओमप्रकाश ने फोन पर बताया कि उसके भतीजे हिमांशु का शव छपरौली के पास से मिल गया है। शव मिलने से परिजनों में गम का माहौल बना है।