{"_id":"68c5717265c1933a500cc342","slug":"the-accused-of-firing-at-the-house-of-a-retired-inspector-recovered-three-pistols-baghpat-news-c-28-1-bag1001-138353-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सेवानिवृत्त दरोगा के घर पर फायरिंग के आरोपियों ने बरामद कराए तीन तमंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सेवानिवृत्त दरोगा के घर पर फायरिंग के आरोपियों ने बरामद कराए तीन तमंचे
विज्ञापन

विज्ञापन
-जौहड़ी गांव में सेवानिवृत्त दरोगा के घर पर की गई थी फायरिंग, कई आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
फोटो 19
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जौहड़ी गांव में सेवानिवृत्त दरोगा सोहनवीर के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन तमंचे, खोखे और कारतूस बरामद किए।
सेवानिवृत्त दरोगा सोहनवीर के बेटे राहुल ने 29 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि जौहड़ी के सागर, रितिक, कन्हैया, निखिल और जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फायरिंग की। उन्होंने किसी तरह घर में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने घटना में नामजद 25 हजार रुपये के इनामी जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी और जौहड़ी के रितिक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद आरोपी सागर, कन्हैया उर्फ रोहन, निखिल 29 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए। पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सागर, कन्हैया उर्फ रोहन, निखिल को सात घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। तीनों ने घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे और कारतूस बरामद कराए। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

Trending Videos
फोटो 19
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जौहड़ी गांव में सेवानिवृत्त दरोगा सोहनवीर के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन तमंचे, खोखे और कारतूस बरामद किए।
सेवानिवृत्त दरोगा सोहनवीर के बेटे राहुल ने 29 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि जौहड़ी के सागर, रितिक, कन्हैया, निखिल और जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फायरिंग की। उन्होंने किसी तरह घर में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने घटना में नामजद 25 हजार रुपये के इनामी जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी और जौहड़ी के रितिक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद आरोपी सागर, कन्हैया उर्फ रोहन, निखिल 29 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए। पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सागर, कन्हैया उर्फ रोहन, निखिल को सात घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। तीनों ने घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे और कारतूस बरामद कराए। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन