सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Riyasat Murder: Life was lost as soon as a knife was inserted in the heart

रियासत मर्डर: दिल में चाकू लगते ही निकल गई जान, पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त ने की वारदात, जानें पूरा मामला

अमर उजाला नेटवर्क, बागपत Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Tue, 25 Nov 2025 12:49 PM IST
सार

Baghpat News: नई बस्ती निवासी रियासत की हत्या चाकू मार-मारकर की गई थी। उसके शरीर पर चार जख्म मिले थे। पुलिस ने पत्नी साईन, प्रेमी सारिम और कलीम पर रिपोर्ट दर्ज की है। 

विज्ञापन
Riyasat Murder: Life was lost as soon as a knife was inserted in the heart
रियासत की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर में केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती निवासी रियासत की हत्या में उसकी पत्नी साईन, प्रेमी सारिम उर्फ कट्टा और कलीम उर्फ कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया। रियासत की मौत दिल में चाकू लगने के बाद ज्यादा खून बहने से हुई और उसके शरीर पर चाकू से वार के चार निशान मिले।
Trending Videos

 

मूल रूप से हापुड़ जिले के भटियाना गांव निवासी रियासत अपने परिवार के साथ केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसके भाई इसरार ने बताया कि रियासत की पत्नी साईन के पड़ोस के सारिम उर्फ कट्टा के साथ कई साल से अनैतिक संबंध थे। रियासत ने पत्नी साईन को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार देर शाम सारिम उर्फ कट्टा, कलीम उर्फ कल्लू और साईन ने मिलकर चाकू मारकर रियासत की हत्या कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि हत्यारोपी कलीम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

बच्चे बोले, हम चिल्लाते रहे, कल्लू और सारिम चाकू मारते रहे
केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रियासत पर जिस समय हमला हुआ, उस समय बच्चे भी खाली जगह खेल रहे थे। उनमें झगड़ा होने पर एक आरोपी अपने घर से चाकू निकालकर लाया तो बच्चे चिल्लाने लगे। वहां मौजूद जुबैर समेत अन्य बच्चों ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया तो उसके ताऊ रियासत को कई चाकू मारने के बाद आरोपी वहां से यमुना की तरफ भाग गए।

अनैतिक संबंधों की ससुराल में शिकायत होने पर भड़क गया था प्रेमी सारिम
इसरार ने बताया कि रियासत के घर पर उसकी पत्नी के प्रेमी के बार-बार आने का मोहल्ले की महिलाएं विरोध करतीं थीं। चार दिन पहले कलीम उर्फ कल्लू की पत्नी ने सारिम की सास को फोन कर अनैतिक संबंधों के बारे में बता दिया। इस पर सास ने सारिम को फोन कर धमकाया और कल्लू की पत्नी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भेज दी। इस पर सारिम ने कल्लू के साथ मारपीट की। इसमें कल्लू ने माफी भी मांगी, लेकिन झगड़ा शांत नहीं हुआ।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed