{"_id":"68c5c9af47c6fdaf2407f673","slug":"the-rise-in-the-price-of-potatoes-is-increasing-the-burden-on-the-kitchen-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138325-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: आलू के दामों में उछाल रसोई पर बढ़ा रहा बोझ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: आलू के दामों में उछाल रसोई पर बढ़ा रहा बोझ
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। पंजाब में आई बाढ़ का असर अब आलू पर पड़ने लगा है और आलू के दाम बीस रुपये किलो से लेकर 30 से 35 रुपये तक पहुंच गया है। इसका प्रभाव आम आदमी की रसोई पर भी पड़ने लगा है।
बाजार में पंजाब, हिमाचल और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों का आलू बेचा जा रहा है। सामान्य परिस्थितियों में पंजाब और हिमाचल में सितंबर के अंतिम सप्ताह में आलू की बुवाई शुरू हो जाती है और नवंबर के आखिर से दिसंबर तक नई फसल बाजार में आती है।
हिमाचल और उत्तराखंड जैसे ठंडे राज्यों में किसान साल में दो बार आलू फसल की बुआई करते हैं, लेकिन इस बार बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बुआई पिछड़ रही है, जिससे नई फसल देर से बाजार में पहुंचने की आशंका है और आलू महंगा होता जा रहा है।
जहां 20 दिन पहले आलू 20 रुपये बेचा जा रहा था और अब यह आलू 30 से 35 रुपये तक बेचा जा रहा है।

Trending Videos
बड़ौत। पंजाब में आई बाढ़ का असर अब आलू पर पड़ने लगा है और आलू के दाम बीस रुपये किलो से लेकर 30 से 35 रुपये तक पहुंच गया है। इसका प्रभाव आम आदमी की रसोई पर भी पड़ने लगा है।
बाजार में पंजाब, हिमाचल और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों का आलू बेचा जा रहा है। सामान्य परिस्थितियों में पंजाब और हिमाचल में सितंबर के अंतिम सप्ताह में आलू की बुवाई शुरू हो जाती है और नवंबर के आखिर से दिसंबर तक नई फसल बाजार में आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल और उत्तराखंड जैसे ठंडे राज्यों में किसान साल में दो बार आलू फसल की बुआई करते हैं, लेकिन इस बार बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बुआई पिछड़ रही है, जिससे नई फसल देर से बाजार में पहुंचने की आशंका है और आलू महंगा होता जा रहा है।
जहां 20 दिन पहले आलू 20 रुपये बेचा जा रहा था और अब यह आलू 30 से 35 रुपये तक बेचा जा रहा है।