{"_id":"697604f3fa4b15e229089b39","slug":"the-surajpur-mahnawa-team-defeated-basi-by-88-runs-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145683-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सूरजपुर महनवा की टीम ने बसी को 88 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सूरजपुर महनवा की टीम ने बसी को 88 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-आठ
संवाद न्यूज एजेंसी
अग्रवाल मंडी टटीरी। सूरजपुर महनवा गांव में ग्राम सुधार विकास समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सूरजपुर महनवा की टीम ने बसी को 88 रन से हराकर मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष देवकांत शर्मा ने फीता काटकर किया। सूरजपुर महनवा व बसी की टीम के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरजपुर महनवा की टीम ने आठ ओवर में 129 बनाए, जिसमें आदित्य ने 17 गेंद पर 55 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसी गांव की टीम 41 रन पर ऑल आउट हो गई और महनवा की टीम ने 88 रन से मैच जीत लिया। आदित्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस दौरान विकास कुमार, रोजुद्दीन, मिंटू, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अग्रवाल मंडी टटीरी। सूरजपुर महनवा गांव में ग्राम सुधार विकास समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सूरजपुर महनवा की टीम ने बसी को 88 रन से हराकर मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष देवकांत शर्मा ने फीता काटकर किया। सूरजपुर महनवा व बसी की टीम के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरजपुर महनवा की टीम ने आठ ओवर में 129 बनाए, जिसमें आदित्य ने 17 गेंद पर 55 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसी गांव की टीम 41 रन पर ऑल आउट हो गई और महनवा की टीम ने 88 रन से मैच जीत लिया। आदित्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस दौरान विकास कुमार, रोजुद्दीन, मिंटू, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
