{"_id":"6976003b7feacb40a10e4fc3","slug":"the-vedas-consider-every-human-being-equal-pritam-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-145677-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"वेदों में प्रत्येक मानव को समान माना गया : प्रीतम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वेदों में प्रत्येक मानव को समान माना गया : प्रीतम
विज्ञापन
विज्ञापन
-आर्य समाज का सात, आठ फरवरी को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा
फोटो संख्या 1
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर के आर्य समाज भवन व पट्टी चौधरान में रविवार को यज्ञ किए गए, जहां प्रीतम सिंह आर्य ने कहा कि वेदों में प्रत्येक मानव को समान माना गया है।
उन्होंने कहा कि वैदिक चेतना को उन्नीसवीं शताब्दी में आर्य समाज ने सुधार के रूप में दोबारा जागृत किया है। ऋग्वेद का मंत्र यह स्पष्ट करता है कि समाज में कोई ऊंच-नीच नहीं है। वेद विचारों की स्वतंत्रता, सत्यता और कर्तव्य पालन पर बल देते हैं, जो संविधान के मौलिक अधिकारों और मूल कर्तव्यों का आधार है। आर्य समाज ने जातिवाद, छुआछूत और अंधविश्वास का विरोध करते हुए स्त्री शिक्षा को बढ़ावा दिया है। वहां डॉ़ ओमवीर सिंह ने बताया कि नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर में सात व आठ फरवरी को आर्य समाज का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, वीरपाल सिंह, जसवीर मलिक, नरेंद्र सिंह, डॉ़ हरपाल सिंह, डॉ़ ओमवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
फोटो संख्या 1
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर के आर्य समाज भवन व पट्टी चौधरान में रविवार को यज्ञ किए गए, जहां प्रीतम सिंह आर्य ने कहा कि वेदों में प्रत्येक मानव को समान माना गया है।
उन्होंने कहा कि वैदिक चेतना को उन्नीसवीं शताब्दी में आर्य समाज ने सुधार के रूप में दोबारा जागृत किया है। ऋग्वेद का मंत्र यह स्पष्ट करता है कि समाज में कोई ऊंच-नीच नहीं है। वेद विचारों की स्वतंत्रता, सत्यता और कर्तव्य पालन पर बल देते हैं, जो संविधान के मौलिक अधिकारों और मूल कर्तव्यों का आधार है। आर्य समाज ने जातिवाद, छुआछूत और अंधविश्वास का विरोध करते हुए स्त्री शिक्षा को बढ़ावा दिया है। वहां डॉ़ ओमवीर सिंह ने बताया कि नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर में सात व आठ फरवरी को आर्य समाज का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, वीरपाल सिंह, जसवीर मलिक, नरेंद्र सिंह, डॉ़ हरपाल सिंह, डॉ़ ओमवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
