{"_id":"69499d2e0db2065f9907e853","slug":"consignment-of-mobile-phones-being-brought-to-india-from-nepalgunj-caught-bahraich-news-c-98-1-slko1007-141687-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नेपालगंज से भारत लाई जा रही मोबाइल फोन की खेप पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नेपालगंज से भारत लाई जा रही मोबाइल फोन की खेप पकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
पकड़ी गई मोबाइल की खेप। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रुपईडीहा। सीमावर्ती नेपालगंज स्थित जिला प्रहरी कार्यालय बांके की टीम ने रविवार की शाम तस्करी कर भारी मात्रा में लाई जा रही मोबाइल फोन की खेप बरामद की। बरामद मोबाइल फोन की कीमत एक लाख 64 हजार बताई जा रही है।
जिला प्रहरी कार्यालय बांके के सूचना अधिकारी दीपक पातली ने बताया कि रविवार की शाम नेपालगंज उप महानगरपालिका क्षेत्र में संदेह के आधार पर नेपाल से भारत की ओर जा रहे एक वाहन को रोककर जांच की गई। इस दौरान वाहन में बिना रसीद के 205 अदद मोबाइल फोन मिले।
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत एक लाख 64 हजार बताई जा रही है। मोबाइल फोन की यह खेप नेपालगंज से तस्करी कर भारत पहुंचाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि बरामद फोन व वाहन को जब्त कर भंसार कस्टम कार्यालय नेपालगंज बांके के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में रूपईडीहा निवासी वाहन चालक को भी हिरासत में लेकर भंसार कार्यालय के सुपुर्द किया गया है।
Trending Videos
जिला प्रहरी कार्यालय बांके के सूचना अधिकारी दीपक पातली ने बताया कि रविवार की शाम नेपालगंज उप महानगरपालिका क्षेत्र में संदेह के आधार पर नेपाल से भारत की ओर जा रहे एक वाहन को रोककर जांच की गई। इस दौरान वाहन में बिना रसीद के 205 अदद मोबाइल फोन मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत एक लाख 64 हजार बताई जा रही है। मोबाइल फोन की यह खेप नेपालगंज से तस्करी कर भारत पहुंचाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि बरामद फोन व वाहन को जब्त कर भंसार कस्टम कार्यालय नेपालगंज बांके के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में रूपईडीहा निवासी वाहन चालक को भी हिरासत में लेकर भंसार कार्यालय के सुपुर्द किया गया है।
