{"_id":"69499dd40b2a93c2cd01422b","slug":"youth-dies-one-injured-in-road-accident-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-141691-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है, जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है।
रानीपुर क्षेत्र के ग्राम निंदूरा गांव निवासी कैलाश (25) तथा सत्यओम (30) सोमाप रात करीब आठ बजे एक ही बाइक से घर से निकले थे। मुख्य मार्ग पर निंदूरा मोड़ पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनाें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रे जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया गया। सत्यओम का उपचार किया जा रहा है।
कैलाश के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है। कैलाश के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। जांच के दौरान वह तमंचा खिलौने वाला निकला। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
Trending Videos
रानीपुर क्षेत्र के ग्राम निंदूरा गांव निवासी कैलाश (25) तथा सत्यओम (30) सोमाप रात करीब आठ बजे एक ही बाइक से घर से निकले थे। मुख्य मार्ग पर निंदूरा मोड़ पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनाें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रे जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया गया। सत्यओम का उपचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलाश के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है। कैलाश के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। जांच के दौरान वह तमंचा खिलौने वाला निकला। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
